पुलिस मुख्यालय में पांच दिवसीय महिला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:30 PM IST

women safety training program organized in patna

पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला सुरक्षा पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय पदाधिकारियों को महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पटना: मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण प्रभाग बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित महिला सुरक्षा पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं के प्रति सुरक्षा महिलाओं का विकास सहित अन्य मुद्दों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - CM नीतीश के 70वें जन्मदिन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने काटा 70 पाउंड का केक

इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीजी ट्रेंनिंग आलोक राज, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार और एडीजी स्पेशल ब्रांच जितेंद्र सिंह गंगवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय हमेशा से महिला के प्रति संवेदनशील रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

women safety training program organized in patna
मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण प्रभाग

'महिला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का मुख्य उद्देश्य है कि पुलिस थानों में या कार्यालयों में जो अन्य पुलिसकर्मी हैं. उनके थानों में अगर महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंचती है तो उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय पदाधिकारियों को महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी. पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बाहर से आए गेस्ट के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा.'- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

women safety training program organized in patna
जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

यह भी पढ़ें - शराबबंदी पर सीएम नीतीश: जो गड़बड़ी करते हैं, उनपर ठोस कार्रवाई

दिवसीय कार्यक्रम में 5 ग्रुप होगा तैयार
'हमारा राष्ट्रीय नारा है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' जिसके तहत हमें लगता है कि बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा अहम मुद्दा है. आलोक राज ने कहा कि जब समाज की आधी आबादी सुरक्षित रहेगी, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं जिसके तहत हम लोगों को एक संकल्प लेना पड़ेगा की आधी आबादी के तरफ हमारा जो सोच और विचार है उसे कैसे बदला जा सके. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में 5 दिनों में 5 ग्रुप को तैयार किया गया है. जिसमें राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी और महिला पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे.'- आलोक राज, डीजी ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.