Bihar Weather Update: अब बिहार पर मंडराया येलो अलर्ट का खतरा, वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश
Updated on: Jun 9, 2021, 10:27 AM IST

Bihar Weather Update: अब बिहार पर मंडराया येलो अलर्ट का खतरा, वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश
Updated on: Jun 9, 2021, 10:27 AM IST
मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी और मेघगर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है.
पटना : बिहार में मौसम ( Bihar Weather ) की स्थिति अभी भी लगातार शुष्क बनी हुई है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश ( Rain In Bihar ) दर्ज की गई. मौसम विभाग के मैकेनिक कुमार कौशिक ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा बिहार के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज हुई. राज्य में तापमान बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है.
सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 11 जून के आसपास बंगाल के उत्तरी खाड़ी पहुंचने की संभावना है. जिसका प्रभाव बिहार में अभी से ही देखने को मिलेगा. आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के सभी जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि आने वाले दो दिनों के बाद तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.
भागलपुर में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
राज्य में मंगलवार को ठाकुरगंज में 25 मिलीमीटर, तैयबपुर में 16 मिलीमीटर, फारबिसगंज में 15.2 मिलीमीटर, मुंगेर में 7.6 मिलीमीटर, जोकीहाट में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण बिहार में बंगाल कि उत्तर-पूर्व खाड़ी और गंगी और पश्चिम बंगाल में एक ट्रप रेखा बनी हुई है.
