पटना: मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव, घर से निकलना मुश्किल

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:23 AM IST

raw

मसौढ़ी में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के कारण कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गई है. जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही आवागमन भी बाधित हो रहे हैं. जिला की तैयारियों के बावजूद बारिश में मसौढ़ी का बुरा हाल है.

पटना: बारिश से पहले बड़े-बड़े दावे करने वाले नगर परिषद ( Masaurhi Municipal Council ) की पोल खुल गई है. पिछले 48 घंटे में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से मसौढ़ी के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नगर परिषद की सच्चाई लोगों के सामने आ गई है. पटना-गया NH-83 पर जलजमाव हो जाने से आवागमन बाधित हो गई है.

ये भी पढ़ें- Patna News: 1 घंटे की बारिश से पटना के कई मोहल्ले हुए जलमग्न

जलजमाव से बढ़ी परेशानी
पिछले 48 घंटे की बारिश से ही शहर के कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया है. पटना-गया मुख्य सड़क एनएच-83 पर भी जलजमाव हो गया. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.

मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव
मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव

ये भी पढ़ें- water logging in patna: ये वही सड़क है जहां 2019 में भी चल रही थी नाव, जिम्मेदार कौन?

वहीं मसौढ़ी के कई वार्डों में भी भारी जलजमाव की खबर है. मसौढ़ी के संगतपर, लखीबाग, पुरानी बाजार, मेन रोड, सब्जी मंडी, डाक बंगला रोड समेत कई वार्डों में कई जगहों पर जलभराव है. जिससे मोहल्ले वासी परेशान हैं. जबकि लोगों का सड़कों पर पैदल चलना तो मुश्किल ही हो गया है.

मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव
मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव

जिला प्रशासन की तैयारियों के बावजूद हुआ बुरा हाल
बारिश से पहले जिला प्रशासन ने सभी जगहों पर नाले की सफाई और जलजमाव से निजात पाने के लिए कई तरह के काम किए थे. बावजूद इसके 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से ही शहर के कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया है.

मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव
मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव

ये भी पढ़ें- बारिश ने खोली पटना नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न

सरकारी दावे हुए फेल
राज्य सरकार ने दावा किया था कि इस बार मानसून में लोगों को जलजमाव की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन जो तस्वीरें सामने आईं हैं, वो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.