मुकेश सहनी का छलका दर्द, बोले- 'हमें NDA से एक तरह से कर दिया बाहर, फिर भी दूंगा नीतीश का साथ'

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 4:49 PM IST

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में सीट नहीं मिलने पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का दर्द छलक आया. उन्होंने कहा कि ''एनडीए नेताओं ने एक तरह से हमें गठबंधन से निकाल ही दिया है, फिर भी बिहार के विकास के लिए नीतीश सरकार का साथ देते रहूंगा.''

पटना: वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार विधान परिषद के चुनाव में एक भी सीट हमारी पार्टी को नहीं दी गई है, कहीं ना कहीं एक तरह से एनडीए के बड़े नेताओं ने हमें निकाल ही दिया है. उन्होंने यह भी घोषणा किया कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर वह अपना उम्मीदवार उतारेंगे और चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- 'अभी ईमानदारी से NDA में हूं लेकिन कल क्या होगा, मैं भी नहीं कह सकता'

मुकेश सहनी (Mukesh Sahni allegation on Bihar NDA Alliance) से जब सवाल किया गया कि आप एनडीए में है या नहीं तो उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे. अभी कोई इस तरह की बात नहीं है, लेकिन एनडीए में जिस तरह से बड़े नेताओं ने हमारे साथ व्यवहार किया है, निश्चित तौर पर गलत है और अब हम अपने आपको कहीं न कहीं अलग-थलग पा रहे हैं.

बोचहा विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) पर उन्होंने कहा कि वहां हमारी पार्टी का विधायक था और निश्चित तौर पर वह सीट हमारी रहेगी. किसी भी कीमत पर उस सीट को हम किसी और को नहीं देंगे. वहां वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे. अगर कोई एनडीए गठबंधन के साथ ही उम्मीदवार को उतारेंगे तो उनसे भी हमारा मुकाबला होगा. निश्चित तौर पर मुकेश साहनी को बिहार विधान परिषद की सीटें नहीं मिलने का दर्द साफ दिख रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि हम निषाद समाज के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं कोई बड़ी बात नहीं है.

बिहार एनडीए पर मुकेश सहनी का आरोप है कि जब एनडीए गठबंधन कमजोर था तो हमारा साथ लिया गया और नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री बने. आज उन लोगों को लगता है कि एनडीए गठबंधन मजबूत हो गया है, तो मुकेश सहनी को बाहर का रास्ता दिखाओ, जो उन्होंने किया है. उन्हें मुबारक हो उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं सीटों का बंटवारा अपने और अन्य दलों के साथ मिलकर कर लिया है. मुकेश सहनी का कहना है कि उनकी पार्टी बिहार विधान परिषद चुनाव में 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

कुल मिलाकर देखें तो मुकेश सहनी बिहार विधान परिषद चुनाव में सीट नहीं मिलने के कारण काफी आहत दिखे, लेकिन साथ ही साथ यह भी कहा कि फिलहाल वह सरकार के साथ रहेंगे और वह नहीं चाहते कि बीच में ही चुनाव हो. यही कारण है कि वह एनडीए का साथ नहीं छोड़ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.