मुजफ्फरपुर में मुकेश सहनी की लोगों से अपील: अपने बच्चों को पढ़ाएं और संघर्ष करें, अभी बहुत कुछ करना बाकी है

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 9:06 AM IST

मुजफ्फरपुर में मुकेश सहनी की लोगों से अपील

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर की एक सभा में लोगों से अपील की कि वो अपने बच्चों को पढ़ाएं और संघर्ष करें. इस दौरान उन्होंने गरीबों को लिए लालू, नीतीश और रामविलास पासवान के किए गए कार्यों की तारीफ भी की.

पटना: वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा स्थित मनियारी मधौल में हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील (Mukesh Sahni Appeal To people In Muzaffarpur) की कि सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं और अपने अधिकार को लेकर संघर्ष करें. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में पार्टी की और से लड़ने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में जहां भी चुनाव होंगे, वहां पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः बोले सहनी- उपचुनाव में सभी 3 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, उनको दिखा देंगे अपनी ताकत

आरक्षण खत्म करने की हो रही साजिशः मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय विकास संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज आजादी के बाद भी हमें वह अधिकार नहीं मिला है, जिसकी चर्चा संविधान में की गई है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है लेकिन आज भी पिछड़ों, एससी, एसटी के पास रहने को घर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत आरक्षण खत्म करने की बात की जा रही है.

"लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और राम विलास पासवान ने गरीबों के लिए काफी कुछ किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हमें इसी लड़ाई को आगे बढ़ाना है. हमारी पार्टी चुनावों में उतरेगी और जीत भी हासिल करेगी. जनता की सेवा में हमलोग हमेशा लगे रहते हैं, गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए वीआईपी पार्टी हमेशा काम करती है, करती रहेगी"-मुकेश सहनी, प्रमुख वीआईपी

जंगलराज कहना राज्य का अपमानः वहीं, भाजपा द्वारा बिहार में जंगल राज कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज कहा जाना राज्य का अपमान है. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि आप विरोध कीजिए लेकिन जंगल राज कहकर राज्य का अपमान मत कीजिए.

ये भी पढ़ें - बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.