VIP ने कुढ़नी सीट पर ठोका दावा, कहा- हम रखते हैं BJP को हराने की क्षमता

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:24 AM IST

वीआईपी ने कुढ़नी सीट पर दावेदारी ठोकी

वीआईपी ने कुढ़नी सीट पर दावेदारी ठोकी (VIP Claims KURHANI Seat) है. प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि कुढ़नी में अगर उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है तो यह महागठबंधन और सूबे की सियासत के लिए शुभ संकेत होगा. कुढ़नी में 5 दिसंबर को मतदान होगा.

पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के बाद कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) को लेकर दावों का दौर शुरू हो गया है. विकासशील इंसान पार्टी (Vikas Insan Party) ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के ऊपर पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने मोकामा और गोपालगंज में वोट को ट्रांसफर कराने को लेकर आशातीत सफलता हासिल की है और अब वह कुढ़नी में भी अपना कमाल दिखाएगी. वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति (VIP spokesperson Dev Jyoti) ने कहा कि कुढ़नी में अगर उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है तो यह महागठबंधन और प्रदेश की राजनीति के लिए शुभ संकेत होगा.

ये भी पढ़ें: 'बिहार के हर मल्लाह, सन ऑफ मल्लाह हैं, BJP को वोट करता है कुढ़नी'

देव ज्योति ने बीजेपी पर हमला बोला: वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कुढ़नी को लेकर जिस तरीके से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट किया है, उससे यह साफ झलकता है कि बीजेपी का मनोबल गिरा हुआ है. उन्होंने कहा कि मोकामा में बीजेपी के तमाम नेताओं के चुनाव प्रचार करने के बाद भी सफलता नहीं मिली, जबकि गोपालगंज में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी करीब 1700 वोटों से बीजेपी को जीत हासिल हुई. इससे अब यह साफ जाहिर होता है कि बिहार में बीजेपी का वजूद समाप्ति की कगार पर है.

वीआईपी ने कुढ़नी सीट पर दावेदारी ठोकी: देव ज्योति ने यह भी कहा कि कुढ़नी में अगर उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है तो यह महागठबंधन और प्रदेश की राजनीति के लिए शुभ संकेत होगा. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के इन दोनों दूरदर्शी नेताओं के सानिध्य में वीआईपी अपना उम्मीदवार कुढ़नी में उतारती है तो इससे सामाजिक न्याय की लड़ाई को और बल मिलेगा.

वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी ने उनके चार विधायकों को चॉकलेट और लॉलीपॉप का लालच देकर तोड़ा, उससे बीजेपी की मंशा का साफ पता चलता है. अगर बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी और उनके प्रदेश अध्यक्ष वीआईपी को लेकर इतनी टेंशन में है और फेसबुक पर पोस्ट करके अपने बयान जारी कर रहे हैं तो यह हमारी पार्टी के लिए शुभ संकेत है कि वीआईपी अपने दम पर बीजेपी को परेशान करके हराने की क्षमता रखती है.

"वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जिस तरीके से बिहार की राजनीति में तेजी से बढ़ते हुए तमाम समीकरणों को ध्वस्त कर रहे हैं और अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्शा रहे हैं, इसका परिणाम आने वाले विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में दिखाई देगा. कुढ़नी में अगर उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है तो यह महागठबंधन और प्रदेश की राजनीति के लिए शुभ संकेत होगा"- देव ज्योति, वीआईपी प्रवक्ता

17 नवंबर तक नामांकनः कुढ़नी विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जाएगा. उसके बाद 5 दिसंबर मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को होगी वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.