महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार आएंगे अमित शाह, सीमांचल में करेंगे रैली

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 1:58 PM IST

Amit Shah will visit Bihar

बिहार के राजनीतिक गलियारे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं. 23 और 24 सितंबर को शाह बिहार के दौरे पर रहेंगे. राजनीतिक उठापटक के बीच उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बिहार दौरे पर आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) का 23 और 24 सितंबर को बिहार का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री पूर्णिया भी जाएंगे और वहीं कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान एक रैली का आयोजन भी किया जाएगा.

पढ़ें- सत्ता से बाहर होने पर एक्शन मोड में BJP, कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह भी शामिल

अमित शाह का बिहार दौरा: सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने बिहार भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग ( Bihar BJP Core Committee Meeting In Delhi) बुलाई थी. इस बैठक में खुद अमित शाह भी शामिल हुए थे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी कोर कमेटी की यह पहली बैठक थी.

अमित शाह अप्रैल में आए थे बिहार : इससे पहले 23 अप्रैल को अमित शाह बिहार आए थे. उस वक्त सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के नेताओं के बयानों से नाराज चल रहे थे. ऐसे में पटना एयरपोर्ट के लाउंज में तमाम नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक हुई. सीएम नीतीश से भी बंद कमरे में उनकी मुलाकात हुई थी. अमित शाह ने सरकार को बचाने के लिए कई कदम उठाए थे. बीजेपी के नेताओं को कड़े निर्देश भी दिए थे लेकिन नीतीश की नाराजगी कम नहीं हुई और उन्होंने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया.

पढ़ें- VIDEO: पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह और CM नीतीश की मुलाकात, 15 मिनट तक हुई बंद कमरे में चर्चा

Last Updated :Aug 29, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.