बिहार के अलग-अलग जिलों में गोलीबारी की घटना में 2 की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 12:17 AM IST

गोलीबारी की घटना

अलग-अलग जगहों पर फायरिंग (Firing) की घटनाओं से बिहार दहल गया है. कहीं, जमीन विवाद (Land Dispute) में गोलीबारी की घटना देखने को मिली, तो कहीं बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग की. इन घटनाओं से प्रदेश में कानून व्यवस्था कटघरे में है.

पटना: बिहार के कई जिलों में दिनदहाड़े फायरिंग (Firing) की घटना से हड़कंप मच गया. कहीं, जमीन विवाद (Land Dispute) तो कहीं आपसी रंजिस को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. बेखौफ अपराधी खुलेआम फायरिंग कर पुलिस और कानून-व्यवस्था (Law and order) को चुनौती दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Kaimur Crime News: घात लगाए अपराधियों ने चिकित्सक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर

पटना में जमीन विवाद में गोलीबारी

  • पटना के जानीपुर थाना के मुख्य बाजार में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक गुट ने मौके पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक युवक के पैर में गोली लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया.
  • बताया जा रहा है कि जानीपुर बाजार में कामेश्वर राय और राजकुमार राय के बीच कई महीनों से जमीन का विवाद चल रहा था. आज उस जमीन विवाद को लेकर गांव के लिए लोग उकट्ठा हुए थे और विवाद को सुलझाने के लिए जमीन पर नापी का काम शांतिपूर्वक चल रहा था. इसी दौरान राजकुमार राय के तरफ से कुछ लोग लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी.
  • मारपीट की घटना को होते देख सोरमपुर के मुखिया आरती देवी का भागना रोहित कुमार वहां आया और गोली चला दी. घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर जानीपुर थाना के पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.

सिवान में जमीन विवाद में युवक की हत्या

  • सिवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. मृतक की पहचान महराजगंज पुरानी बाजार निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र अनीश कुमार सिंह के रुप में हुई है.
  • बताया जा रहा है कि महराजगंज निवासी अनीश बाइक से कही जा रहा था. तभी नखास चौक के पास जमीन विवाद को लेकर बाइक सवार अपराधियों ने युवक को सर में गोली मार दी. आनन फानन में स्थानीय घायल को महराजगंज पीएचसी ले गए. जहां चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
  • महराजगंज के थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- तिलक चढ़ने के बाद भी युवक नहीं भुला पाया 'प्यार', प्रेमिका संग हुआ फुर्र, गुस्से में भाई ने मारी 2 लोगों को गोली

पूर्णिया में आपसी दुश्मनी में हत्या

  • पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र स्थित चूनापुर एयर फोर्स में टेक्नीशियन पद पर पदस्थापित सुरेन्द्र यादव की अपराधी ने गोली मार हत्या कर दी. घटना उस समय घटी जब सुरेन्द्र नाइट ड्यूटी कर ऑफिस से घर वापस लौट रहे थे. घटना कृत्यानंद नगर थाना के चुनापुर पावर ग्रिड के पास की है.
  • बताया जा रहा है कि सुरेंद्र यादव रात में चूनापुर एयर फोर्स स्टेशन पर ड्यूटी में गये हुए थे. वह चुनापुर गांव स्थित अपने घर से साइकिल से वह ड्यूटी पर रात में गये थे. आज सुबह में पावर ग्रिड के पास उनका शव मिला है. किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • सदर एसडीपीओ आनंद पांडे ने बताया कि सुरेंद्र यादव की किसी ने हत्या कर दी है. घटना के पीछे आपसी दुश्मनी बतायी जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
  • थाना प्रभारी ने बताया कि देखने से लगता है कि सुबह में 5 बजे किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या की है. परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है‌. फिलहाल जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: सुबह घर से टहलने निकले बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद में ऑटो चालक को मारी गई गोली

  • जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर मखदुमपुर सड़क पर हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो चालक गोली मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल की पहचान पलटू बीघा गांव निवासी अनिल कुमार के रुप में हुई है.
  • बताया जा रहा है कि अनिल किराना दुकान पर फेरी का काम करता था. रविवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक कर लूटने का प्रयास किया. पैसा देने में देरी करने पर उसे गोली मार दी. इसके साथ ही 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
  • वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. अपराधियों को धरपकड़ करने के लिए पुलिस इलाके में बाइक चेकिंग अभियान चला रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.