पटना में हुआ कोरोना विस्फोट, जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 5:06 PM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR

बिहार में कोरोना विस्फोट (Bihar Corona Update) हुआ. 24 घंटे में बिहार में 14 नए मामले सामने आए है. बीते एक सप्ताह के बीच रोजाना मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा अचानक से बढ़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

1. पटना में हुआ कोरोना विस्फोट, 91 नए मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला (Corona Cases Increase In Bihar) है. नए मामलों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है. बुधवार को पटना में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले मिले हैं. इसमें पटना जिले के 81 मामले हैं और अन्य जिलों के 10 मामले हैं जिनकी जांच पटना के लैब में की गई है. पटना में अभी के समय एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर के 295 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें तो यह संख्या 400 से अधिक हो गई है.

2. हाथ-पैर बांधकर 60 साल की महिला से दुष्कर्म, चिल्लाने पर जीभ काटने का प्रयास
बिहार के शिवहर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक 60 साल की बुजुर्ग महिला से रेप (Rape With Elderly Woman In Sheohar) किया गया है. जिले के तरियानी थाना क्षेत्र (Tariyani Police Station Area) के एक गांव में महिला बेहोशी के हालत में मिली. उसके हाथ-पैर बंधे थे. साथ ही बुजुर्ग महिला के शरीर पर जगह जगह दांत से काटने के जख्म भी मिले हैं. फिलहाल गंभीर हालत में महिला का इलाज चल रहा है.

3. सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है बिहार पुलिस, नपेंगे भड़काऊ पोस्ट करने वाले
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध के बाद से ही बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है. अब ईओयू में एक यूनिट सोशल मीडिया पेट्रोलिंग का गठन किया गया है जो सोशल मीडिया पर होने वाले अवांछित हरकतों पर चौबीसों घंटे नजर बनाए हुए है. पढ़ें पूरी खबर..


4. स्टेशनों पर फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने उठाया बड़ा कदम, देखें स्पेशल ट्रेनों की सूची
विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्री के लिए आज विशेष ट्रेनें चलेंगी (special trains will run for stranded passengers at stations). दरअसल बहुत सारे लोग अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन (Agnipath scheme protest) के कारण जहां-तहां फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने ये पहल की है.

5. 'Y कैटेगरी की सुरक्षा क्यों चाहिए, BJP बताएगी.. लेकिन युवाओं की शंका दूर करना ज्यादा जरूरी'
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि बीजेपी नेताओं को सुरक्षा की जरूरत क्यों है, यह तो वही बताएंगे लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं के मन में भविष्य को लेकर यदि कोई शंका है तो उसे भी दूर करने की जरूरत है. इसके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए.

6.'अग्निपथ' पर उपद्रव में BJP के कार्यकर्ता ही शामिल, कांग्रेस MLA का बड़ा आरोप
अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

7. जिस तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंका, जानिए वहां कब तक नहीं चलेगी ट्रेन
तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna railway station) पर अभी फिलहाल कोई भी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा, क्योंकि उपद्रवियों ने पूरे स्टेशन पैनल को जला दिया है. लॉकिंग-इंटरलॉकिंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं, कुछ मालगाड़ी को मैनुअल तकनीक की सहायता से चलाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

8. Agnipath Scheme Protest : पालीगंज में प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों की पहचान में जुटा प्रशासन
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की पहचान (Protesting In Paliganj Regarding Agneepath Scheme) में प्रशासन जुट गया है. पालीगंज क्षेत्र में हुए दंगे और हंगामा के बाद स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छात्रों की पहचान की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

9. VIDEO : बुजुर्ग के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, जिंदा जलकर मौत
बेतिया में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (Man Died In Bettiah) हो गई है. हादसे के समय वह व्यक्ति अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था, इसी दौरान हाईटेंनशन तार उनके शरीर पर टूटकर जा गिरा. पढ़ें पूरी खबर...

10. गोपालगंज: इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर गायब, मरीज की हालत बिगड़ी तो नाराज परिजनों ने काटा बवाल
गोपालगंज सदर अस्पताल में हंगामा (Ruckus in Gopalganj Sadar Hospital) के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. इमरजेंसी वार्ड से एक घंटे तक गायब रहे डॉक्टर को मिली शिकायत पर सदर एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.