AK 47 मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा, जानें बिहार की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 1:01 PM IST

व

AK 47 मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा, विधायकी जाना तय, कोर्ट का सम्मान लेकिन फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट', अनंत सिंह की सजा पर बोला RJD. राजद के राजभवन मार्च पर भड़के नितिन नवीन. नीचे पढ़ें पूरी खबर...

1. Anant Singh AK 47 Case : अनंत सिंह को 10 साल की सजा, विधायकी जाना तय

मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा (Anant Singh sentenced to 10 years) मिली है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने एके-47 बरामदगी मामले में उनको दोषी पाया है. इसके साथ ही अब उनकी विधायकी जाना भी तय माना जा रहा है.

2. 'कोर्ट का सम्मान लेकिन फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट', अनंत सिंह की सजा पर बोला RJD

आरजेडी विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा (Anant Singh sentenced to 10 years) सुनाए जाने पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा. कानून के जानकारों से राय लेकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

3. RJD के राजभवन मार्च पर भड़के नितिन नवीन, कहा- 'युवाओं के भविष्य की नहीं है चिंता'

पटना में 'अग्निपथ' के विरोध में 22 जून को आरजेडी राजभवन मार्च करेगा. इस पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग नौकरी के बदले जमीन लेते थे, उन्हें युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. इस मामले पर सिर्फ राजनीति की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

4. उपेंद्र कुशवाहा पर पूछा सवाल तो बोले RCP- 'अच्छे दिन पर किनका नाम ले लिया'
जेडीयू और उनके नेताओं से आरसीपी सिंह (union minister RCP singh) की नारजगी अब तो साफ झलकने लगी है, उनके बयान से ही पता चल जाता है कि अपनी पार्टी से वो कितने दूर होते जा रहे हैं. बोधगया में विश्व योग दिवस पर पहुंचे आरसीपी सिंह से जब उपेंद्र कुशवाहा के लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो, केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज किसका नाम ले लिए. पढ़ें पूरी खबर...

5.कटिहार में ऑटो और बाइक की भिड़ंत में सड़क पर गिरा शख्स, सामने से आ रहे हाइवा ने कुचला
कटिहार से पूर्णिया की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर बाइक से टक्कर के बाद एक ऑटो सवार व्यक्ति (Collision Between Auto And bike in katihar) सड़क पर गिर गया. उसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने कुचल (Hiva Crushed man in katihar) दिया, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो बाइक सवार घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

6.पटना AIIMS की नर्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'Sorry मां-बाबा'
पटना एम्स की नर्स ने आत्महत्या की (Nurse working in Patna AIIMS commits suicide) है. उसने सुसाइड नोट में माता-पिता को सॉरी लिखा है. साथ ही इसके लिए अमित टोप्पो को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग दिख रहा है.

7. CM नीतीश कुमार आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, एक सप्ताह के अंदर दूसरी बैठक
आज शाम 5 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish cabinet meeting) होगी. जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी बार कैबिनेट की बैठक हो रही है.

8. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022ः विधानसभा परिसर में योग पर कार्यक्रम, JDU ने बनाई दूरी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day 2022) पर बिहार विधानसभा में योग शिविर का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री नजर आए लेकिन एनडीए गठबंधन के जदयू विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री ने आयोजन से दूरी बनाई.

9.भागलपुर: पानी की बोतल में शराब की तस्करी, 2 महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार
भागलपुर पुलिस ने 2 महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पानी की बोतल में शराब भरकर तस्करी करते थे. पुलिस ने बताया कि भागलपुर-गोड्डा ट्रेन से देसी महुआ शराब खरीद कर बिक्री के लिए भागलपुर लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर सभी को पकड़ा गया है.

10. पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट
बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.