गुरु रहमान के कोचिंग और आवास पर रेड, जानें बिहार की अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:02 PM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR

बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ (Agnipath scheme protest) हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर पटना के जाने माने कोचिंग संचालक गुरु रहमान के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी की जा रही है. युवाओं को भड़काने के मामले में यह छापा मारा जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

1. गुरु रहमान के कोचिंग और आवास पर रेड, क्या SIR ने छात्रों को भड़काया?
अग्निपथ योजना के विरोध में तीन दिनों तक बिहार में जमकर बवाल हुआ. आरोपियों को दबोचने को लेकर प्रशासन काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. इस बीच प्रशासन ने पुष्टि की है कि हंगामा करने पीछे कई कोचिंग सेंटर का हाथ है. पटना में 6 कोचिंग सेंटर पर मामला भी दर्ज हुआ है. इधर सोमवार को पटना के जाने माने कोचिंग संचालक (शिक्षाविद्) गुरु रहमान (Educationist Guru Rahman) के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी हुई.

2. बिजली विभाग का सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया, निगरानी विभाग ने दबोचा
निगरानी विभाग ने बिजली विभाग के सहायक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा (Electricity Department Assistant Arrested In Patna) है. वह एक उपभोक्ता से काम कराने के बदले रुपये की मांग कर रहा था. ऐसे में उपभोक्ता ने मामले की शिकायत निगरानी विभाग से कर दी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

3. मानवता शर्मसार: भागलपुर में कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया (Shocking Incident Bhagalpur) में मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली घटना हुई है. नमामी गंगे परियोजना कार्यालय के पीछे नवजात शिशु का शव फेंका मिला है. शव को कुत्ते नोंच नोंच कर खा (Dogs ate newborn baby girl in Bhagalpur) रहे थे. बच्ची के शव के बायें हाथ को कुत्तों ने चबा डाला.

4. बिहार के 15 जिले में बारिश का अलर्ट, 48 घंटे में वज्रपात से 17 की मौत
बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदल रहा है. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं आसमान से कहर भी बरप रहा है. वज्रपात से 48 घंटे में 17 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक बार फिर राज्य के 15 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. आगे पढ़ें किन-किन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट.

5. Agnipath Protest : उपद्रवियों को इन तस्वीरों में पहचानिए, इनाम देगी बिहार पुलिस
पालीगंज पुलिस ने उपद्रवियों द्वारा तांडव (Protesting In Paliganj Regarding Agneepath Scheme) मचाने के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उपद्रवियों का फोटो जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि पुलिस की मदद करें और लोगों की पहचान बताए. ऐसा करने वाले लोगों को पुलिस सम्मानित करेगी.


6. बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी
अग्निपथ योजना का समर्थन और विरोध (Agneepath Scheme Protest) का सिलसिला जारी है. देश भर के कई हिस्से में युवा और कई संगठनों की ओर विरोध जारी है. वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों को जेहादी बताया है.

7.CRPF जवान का गाना : 'तू ट्रेन लहकाइबो ए बबुआ..तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ..'
बिहार के एक सीआरपीएफ जवान का गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के जरिए जवान अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों से कह रहे हैं कि अगर इस तरह जलाओगे तो मिलिट्री में कैसे भर्ती होगे.

8. DSP की दादागिरी! चेकिंग के दौरान युवक को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल
भारत बंद (Bharat Bandh Today) के दौरान गोपालगंज में कई लोगों को डीएसपी हेडक्वार्टर ज्योति कुमारी (DSP Headquarters Jyoti Kumari) ने थप्पड़ जड़े. इतना ही नहीं डंडों से भी पिटाई की गई. वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहने हुए लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.

9. Agnipath Protest : उपद्रवियों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, बोले ADG- अबतक 159 FIR, 877 गिरफ्तार
अग्निपथ आर्मी भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के खिलाफ बिहार में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि हिंसक प्रदर्शन करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे.

10. यात्रीगण कृपया ध्यान दें: राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस आज पटना से चलेंगी
विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्री के लिए आज विशेष ट्रेनें चलेंगी (special trains will run for stranded passengers at stations). दरअसल बहुत सारे लोग अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन (Agnipath scheme protest) के कारण जहां-तहां फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने ये पहल की है. आज से पटना से दिल्ली के लिए राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी खुलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.