पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, जानें बिहार की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 11, 2022, 1:02 PM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR

पटना के विश्वरैया भवन में सुबह-सुबह अचानक आग लग गई (Fire Breaks Out In Visvesvaraya Bhawan). आग की इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं अगलगी की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

1. पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, आग बुझाने का प्रयास जारी
राजधानी पटना के विश्वरैया भवन (Visvesvaraya Bhawan Patna) में सुबह-सुबह अचानक आग लग गई. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी दमकल की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग भवन के तीसरे और चौथे तल्ले पर लगी थी. इस दौरान कुछ लोग भी अंदर फंसे हुए थे. जिन्हें भवन से निकाल लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

2. 12 घंटे के लिए खाली हो जाता है यह गांव, कारण जानकर हैरत में पड़ जायेंगे आप
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के नौरंगिया गांव (Naurangiya village of Bagaha) के लोग एक दिन के लिए पूरा गांव खाली कर देते हैं. बैसाख की नवमी तिथि को 12 घंटे के लिए गांव के बाहर जंगल चले जाते हैं. लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से देवी प्रकोप से निजात मिलती है. पढ़ें पूरी खबर

3. Viral Video: नालंदा में दिखा 'तमंचे पर डिस्को', लड़के ने हवा में लहराई पिस्तौल और...
नालंदा में तमंचे पर डिस्को का वीडियो (Nalanda viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जिले के हरनौत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर..

4. कैमूर में दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, एक चालक की मौत
कैमूर में हए सड़क हादसे (Road Accident In Kaimur) में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसा एनएच- 2 पर सुबह 4 बजे हुआ. ट्रक ड्राइवर रोहतास के डेहरी ऑन सोन से बनारस जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

5. बिहार में फिर से मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, जल संसाधन मंत्री का दावा- 'है पूरी तैयारी'
बिहार सरकार का दावा है कि इस साल बाढ़ (Floods in Bihar) से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. 15 जून को मानसून के प्रवेश करने से पहले बाढ़ निरोधात्मक और कटाव से बचाव के सभी कार्य कर लिया जाएंगे. विभागीय मंत्री का कहना है कि बाढ़ नहीं आने का दावा तो नहीं कर सकते लेकिन इसके असर को जरूर कम किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

6.रोहतास में कलयुगी बेटे ने गला घोंटकर मां काे मार डाला
बिहार के रोहतास में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना (Crime in Rohtas) सामने आई है. नोखा थाना क्षेत्र के हसनाडीह गांव में एक कलयुगी बेटे ने गला घोंटकर मां की निर्मम हत्या (Son kills mother in Rohtas) कर दी. वही घटना के बाद आरोपी पुत्र प्रिंस कुमार मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की गिरफ्तारी करने में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

7. जमुई में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, नौ घायल
जमुई में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Jamui) हो गई. वहीं चकाई थाना क्षेत्र में बोलेरो पलट जाने से आठ लोग घायल हो गये. सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..


8. पटनाः दानापुर में मजदूर की हत्या, दो दिन बाद बेटे ने की शव की पहचान
पटना में अपराध (Crime in Patna) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम कहीं ना कहीं किसी को भी निशाना बना रहे हैं. बीते रविवार को दानापुर में मजदूर की हत्या कर उसके शव को बधार में फेंक दिया गया था, जिसकी पहचान दो दिन बाद उसके बेटे ने की. पढ़ें पूरी खबर...

9. Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में हल्की बढ़ोतरी और कमी होती रहती है. लेकिन पिछले दो दिनों से प्रदेश में तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कुछ जिलों में कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में मामूली राहत भी मिली है. बाहर निकलने से पहले आज 11 मई को आपके जिले में तेल की कीमत क्या है यहां जान लें...

10. दिल्ली में कल होगा बिहार इन्वेस्टर्स मीट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी शुभारंभ
बिहार सरकार प्रदेश में उद्योग लगाने को लेकर लगातार तत्पर है. बिहार की ओर उद्योगपति रुख कर रहे हैं, बड़े पैमाने पर निवेश कमेंट भी आ रहे हैं. इन्हीं सबको लेकर दिल्ली में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन (Bihar Investors Meet Tomorrow) किया जा रहा है, जिसमें नामी-गिरामी उद्योग पतियों को आमंत्रित किया गया है. कल हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.