पटना में टोल प्लाजा कर्मी की पिटाई, VIDEO वायरल

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:44 AM IST

पटना में टॉलप्लाज़ा कर्मी की पिटाई

राजधानी पटना (patna crime news) के दीदारगंज एनएच-30 स्थित टॉलटेक्स प्लाजा के पास मारपीट का वीडियो हुआ वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ लोग एक टोल प्लाजा कर्मी को पीटते (Toll plaza worker thrashed) हुए दिख रहे हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना: राजधानी पटना (crime in patna) में दबंगों ने टोल प्लाजा कर्मी की पिटाई (thrashing of toll plaza worker in patna) कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो 28 नवंबर का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन लोग टोलप्लाजा कर्मी को पीट रहे हैं. घटना पटना के NH-30 स्थित दीदारगंज टोल प्लाजा की है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: टोल टैक्स लेने पर किसानों का हंगामा, गन्ना लदे ट्रैक्टर के साथ विरोध प्रदर्शन

पटना में टोलप्लाजा कर्मी की पिटाई: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर टोलप्लाजा कर्मी और बाहुबलियों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद बाहुबलियों ने उसकी पिटाई (Toll plaza worker thrashed in Patna) शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग लोग टोलप्लाजा कर्मी को डंडे और कुर्सियों से किस तरह पीट रहे हैं. वीडियो में एक वर्दीधारी बॉडी गार्ड को भी देखा जा सकता है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: टोलप्लाजा कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल (Video of assault with toll plaza worker goes viral) होने के बाद अभी तक पीड़ित कर्मी के द्वारा आवेदन के बाद एफआईआऱ दर्ज नहीं करवाया गया है. हालांकि आवेदन नहीं मिलने के बाद भी पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में एम्बुलेंस कर्मी की पुलिस ने की जमकर पिटाई, किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.