दुकान से नगद के साथ सीसीटीवी कैमरा ले गये चोर, हार्डडिस्क में कैद हुई चोरी की घटना

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 11:45 PM IST

theft in khagul

बेखौफ बदमाशों राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद न हो इसलिए वह कैमरे उठा ले गये. लेकिन घटना हार्डडिस्क में कैद हो गयी.

पटनाः राजधानी पटना (Patna) के खगौल थाना क्षेत्र के गाड़ी खाना में शुक्रवार की रात चोरी (Theft in the capital of Patna) की एक घटना हुई है. चोरों ने सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जहां तकरीबन 50 हजार की नकदी, कीमती सामान और जरूरी कागजातों के साथ सीसीटीवी कैमरा लेकर चंपत हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- 'दुर्गा पूजा पर घर आने वाले थे, टिकट हो गया था कन्फर्म.. आतंकियों ने पापा को मार डाला'

मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के कैंट रोड गाड़ी खाना में लक्ष्मी सेनेटरी एण्ड हार्डवेयर की दुकान है. अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में घुस गये. इस दौरान गल्ले में रखे करीब 50 हजार की नकदी, जमीन के कागजात के साथ-साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी साथ उठा ले गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- देखिए पटना ट्रैफिक पुलिस की दबंगई.. फ्री में पानी नहीं दिया तो ठोका 2500 का जुर्माना

पीड़ित दुकान मालिक मुस्तफापुर निवासी हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि की शुक्रवार देर रात चोरों ने दुकान की छत पर लगे करकट को तोड़ दिया. गल्ले से करीब 50 हजार रुपये की नकदी, कुछ कीमती सामान व जरूरी कागजात की चोरी कर ली. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को उठा ले गये. मगर हार्ड डिस्क बच गई, जिससे चोर की पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई. संबंध में खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया है कि चोरी की मामला संज्ञान में आया है. जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.