Patna News : बासगीत पर्चा मिला लेकिन अभी तक नहीं मिली जमीन, जांच करने पहुंची विधायक ने सीओ को लगाई फटकार

Patna News : बासगीत पर्चा मिला लेकिन अभी तक नहीं मिली जमीन, जांच करने पहुंची विधायक ने सीओ को लगाई फटकार
Bihar News बिहार में सरकर भूमिहीन को जमीन उपल्बध करा रही है. ताकि लोग अपना घर बनाकर परिवार चला सके. पटना के मसौढ़ी में लोगों को रसीद मिलने के बाद भी जमीन नहीं मिल पाई है. विधायक की जांच में इसका खुलासा हुआ. जिसके बाद विधायक ने सीओ को जमकर फटकार लगाई. पढ़ें पूरी खबर...
पटनाः बिहार के पटना में लोगों को बासगीत का पर्चा दे दिया गया लेकिन अब तक उनको जमीन नहीं मिली (people did not get land in patna) है. इसका खुलासा तब हुआ जब विधायक ने पहुंचकर स्थलीय जांच की. मामला सामने आने के बाद विधायक रेखा देवी ने सीओ को जमकर फटकार लगाई. मामला जिले के मसौढ़ी के दिनकर नगर गांव का है. जहां गरीबों को सरकार ने पर्चा तो दे दिया लेकिन अभी तक उन्हें जमीन नहीं मिल पाई है. ऐसे में उन सभी पर्चाधारियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
"मसौढ़ी के दिनकर नगर में लोगों को बासगित पर्चा मिला था. जमीन पर कुछ दबंग लोग कब्जा करने के फिराक में हैं. अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द ही यह सभी पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाएं. अगले मंगलवार को इस पूरे समस्या का समाधान करने को समय दिया गया है." -रेखा देवी, विधायक, मसौढी
लोग नहीं बना पा रहे अपना घरः जमीन कब्जा नहीं हेने से लोग अपना घर नहीं बना रहे हैं. इस पूरे मामले की जांच में मसौढी विधायक रेखा देवी पहुंची. उन सभी पर्चाधारियों से मिलकर जल्द ही उन्हें घर बनवाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही मसौढ़ी अंचलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई है. विधायक रेखा देवी ने कहा कि प्रखंड के कई ऐसे महादलितों को पर्चा तो मिल गया है लेकिन अभी तक दखल कब्जा नहीं हो पाया है.
समस्या का समाधान करने का निर्देशः सीओ की लापरवाही और उदासीनता रवैया से लोग परेशान हैं. दिनकर नगर में 15 नट जाति परिवार को बासगीत पर्चा मिला था. लेकिन अभी तक उन्हें जमीन नहीं मिली है. जिसको लेकर लोग अपना घर नहीं बना पाए हैं. कई दबंग लोग उनके जमीन को हथियाना चाह रहे हैं. ऐसे में विधायक ने सीओ को अगले मंगलवार तक यह पूरे समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है.
