तेजस्वी करेंगे पूरे बिहार का दौरा, सहयोगियों के साथ मंच शेयर करने पर संशय

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:31 PM IST

तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव पूरे बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता मंच साझा करेंगे या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव सर पर है. एक बार फिर वही पुराना सवाल बिहार की सियासत में जोर पकड़ रहा है. क्या इस बार चुनाव प्रचार अभियान में तेजस्वी, कन्हैया और राहुल गांधी एक मंच पर दिखेंगे. स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होने वाली है. लंबे अरसे के बाद चुनाव में कांग्रेस, वामदल और आरजेडी एक साथ हैं, तो सब को एक मंच पर लाने की कवायद किस हद तक पूरी हो पाएगी. पेश है खास रिपोर्ट.

लोकसभा चुनाव में भी एक मंच पर नहीं दिखे थे ये नेता
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में कई बड़े दल भी शामिल थे. लेकिन तब भी कांग्रेस, आरजेडी और आरएलएसपी सहित अन्य पार्टियों के नेता एक मंच पर शायद ही नजर आए थे. जिसका खामियाजा उन्हें चुनाव परिणाम के तौर पर भुगतना पड़ा. उस वक्त भी एक यह सवाल उठा था कि तेजस्वी और कन्हैया एक मंच पर साथ क्यों नहीं आते. तब उस वक्त कहीं न कहीं आरजेडी और वामदल के नेता इस सवाल को टालते रहे. अब इस बार भी वही सवाल उठ रहा है. कन्हैया और तेजस्वी बिल्कुल एक मंच पर आएंगे और एक साथ दिखेंगे ?

पेश है रिपोर्ट

आरजेडी और कांग्रेस कर रही गोलमोल बात
इस बारे में ना तो आरजेडी और ना ही कांग्रेस के नेता एक सुर में कुछ बोल रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि इस बार महामारी की वजह से कई पाबंदियां है. हेलीकॉप्टर में ज्यादा जगह नहीं होती है और चुनाव प्रचार के लिए वक्त भी काफी कम है, ऐसे में किसी भी सभा के मंच पर सभी नेता पहुंच पाएं यह मुश्किल लग रहा है. जगदानंद सिंह ने यह स्पष्ट किया कि विपक्ष के पास बमुश्किल एक या दो हेलीकॉप्टर होंगे. जिन से तेजस्वी यादव पूरे बिहार का दौरा करेंगे.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

चुनाव आयोग का निर्देश
बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट को सीमित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए एक नयी सीमा तय की गई है. जिसके मुताबिक राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय रजिस्टर्ड राजनीतिक दल में अधिकतम 30 स्टार प्रचारक हो सकते हैं. वहीं, अन्य दलों के लिए यह सीमा 15 है.

आरजेडी के संभावित स्टार प्रचारकः

  • राबड़ी देवी
  • तेजस्वी यादव
  • तेज प्रताप यादव
  • मीसा भारती
  • शिवानंद तिवारी
  • मनोज झा
  • शिवचंद्र राम
  • डॉ कांति सिंह
  • रामचंद्र पूर्वे
  • अब्दुल बारी सिद्दीकी
  • जयप्रकाश नारायण यादव
  • सुरेंद्र यादव
  • आलोक मेहता
  • तनवीर हसन
  • भोला यादव
  • रामबली चंद्रवंशी
  • बुलो मंडल
  • भाई वीरेंद्र

इनके अलावा महागठबंधन में अन्य प्रमुख दलों से कन्हैया कुमार, डी राजा, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, राहुल गांधी, मदन मोहन झा, कॉकब कादरी और प्रेमचंद्र मिश्रा समेत कई अन्य प्रमुख नेता भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल होंगे. अभी तक माले को छोड़कर बाकी किसी दल ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं की है.

सीपीआई प्रदेश सचिव रामनरेश पांडे
सीपीआई प्रदेश सचिव रामनरेश पांडे

अभी तक तय नहीं हुआ है राहुल गांधी या प्रियंका गांधी का कार्यक्रम
सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडे पहले से यह दावा करते रहे हैं कि कन्हैया और तेजस्वी एक मंच पर दिखेंगे. दोनों एक साथ प्रचार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के सभी दलों के लिए कन्हैया प्रचार करेंगे. इधर कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर अब तक कोई कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है. राहुल गांधी जरूर चुनाव में प्रचार के लिए आएंगे लेकिन तेजस्वी और कन्हैया के साथ उनकी सभा होगी या नहीं इसे लेकर संशय बरकरार है. बता दें कि 3 चरणों के चुनाव में प्रचार के लिए अब 20 दिन भी राजनीतिक दलों को नहीं मिलेंगे. ऐसे में देखना होगा स्टार प्रचारकों की टीम एक साथ एक मंच पर कब कहां नजर आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.