तेजस्वी यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR से की मुलाकात, राष्ट्रीय राजनीति पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 7:37 PM IST

केसीआर से मिले तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तेलंगाना के सीएम केसीआर से हैदराबाद के प्रगति भवन में मुलाकात (Delegation led by Tejashwi met KCR) की. उनके साथ राजद के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

हैदराबाद/पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी का एक शिष्टमंडल हैदराबाद पहुंचा. जहां तेजस्वी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात (Tejashwi Yadav Meet Telangana Cm) की है. हैदराबाद के प्रगति भवन में केसीआर के साथ उनके बेटे केटीआर और अन्य नेताओं ने गुलदस्ता देकर शिष्टमंडल का स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार

मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में तेजस्वी ने राष्ट्रीय राजनीति और तेलंगाना राज्य में लागू की जा रही रणनीतियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में केसीआर के बेटे और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री के. तारका रामा राव (केटीआर), राजद के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व विधायक भोला यादव शामिल हुए.

तेलंगाना के सीएम ने तेजस्वी का यूं किया स्वागत

बता दें कि मंगलवार को तेजस्वी यादव पटना से हैदराबाद को रवाना हुए थे. राजद एमएलसी सुनील सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, भोला यादव भी उनके साथ मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी को वहां निजी कार्यक्रम में शिरकत करना है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्‍वी ने कहा- पहले से थी सीएम नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की आशंका

Last Updated :Jan 11, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.