तेजस्वी का CM नीतीश पर हमला, कहा- बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं, सब हो चुका है चौपट

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 11:00 PM IST

Tejashwi Yadav attack on Nitish kumar in Patna

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मनेर के गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान वह सरकार पर जमकर बरसे और कोई भी काम ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया. इसके साथ उन्होंने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में अपने-अपने उम्मीदवारों को उच्च सदन में पहुंचाने के लिए सभी राजनीतिक दल ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को एमएलसी चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) मनेर के गांधी मैदान पहुंचे. जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि आज बिहार में नौकरी नहीं मिल रही है. जिससे युवाओं को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें- CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी

मनेर के गांधी मैदान सरकार पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहा कि आप लोगों ने अपने भाई को इतना ताकत दिया है कि कोई मंत्री विधानसभा में झूठ नहीं बोल सकता. अगर कोई झूठ बोलता है और जनता के सवाल का जवाब नहीं देता तो आपका तेजस्वी उस मंत्री की नाक रगड़ने का काम करता है. वहीं, तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि आज तक विधानसभा में उनके सवाल का जवाब मुख्यमंत्री ने नहीं दिया. उन लोगों के पास किसी सवाल का जवाब ही नहीं है.

ये भी पढ़ें- सख्ती भी, राहत भी: शराब बेचने वालों पर चलेगा बुलडोजर, इस शर्त पर छूट सकेंगे शराबी

वहीं, शराबबंदी पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मास्टर साहब पहले खिचड़ी बनाने से फुर्सत नहीं थी. अब सरकार मास्टर साहब से कह रही है कि शराब पीने वालों को पकड़ो. जिससे बिहार में पढ़ाई चौपट, दवाई चौपट, कमाई चौपट और रोजगार चौपट. यहां कोई भी बहाली होती है तो उसमें धांधली होती है. यह नीतीश का राज है. इसके बाद उन्होंने एमएलसी के चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की और प्रत्याशी को विजयी माला भी पहनाया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.