'कसम' तोड़कर RJD ऑफिस तो आए तेजप्रताप, लेकिन जगदानंद से नहीं हुई मुलाकात

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:58 PM IST

तेजप्रताप

दिल्ली से लौटने के बाद आज तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शुक्रवार को आरजेडी कार्यालय पहुंचे. जहां वे पिता लालू प्रसाद यादव के चेंबर में जाकर बैठे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. हालांकि जगदानंद सिंह से उनकी भेंट नहीं हो पाई.

पटना: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से नाराज चल रहे आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) शनिवार को अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे. गाड़ी से उतरने के बाद वे सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के चेंबर में जाकर बैठ गए. इस बीच छात्र आरजेडी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार भी तेजप्रताप से मिलने पहुंचे. गगन को उनके खास आकाश यादव की जगह ये जिम्मेदारी दी गई है. आपको बताएं कि तेजप्रताप छात्र आरजेडी के संरक्षक हैं.

ये भी पढ़ें: लालू का एक और तेवर, 'तेज' हो गए शांत!

पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद तेजप्रताप यादव शुक्रवार को ही दिल्ली से पटना लौटे हैं. इसके बाद वो अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंच गए हैं. यहां ये बात बेहद अहम हो जाता है कि पिछले दिनों जगदानंद सिंह के खिलाफ मीडिया से बाचतीच करते हुए तेजप्रताप ने खुलेआम लालू से जगदानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

लालू के चेंबर में तेजप्रताप

तेजप्रताप ने कड़े लहजे में कहा था, 'जगदानंद सिंह के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नियमों के विरूद्ध जाने का काम किया है. मैं पिताजी लालू प्रसाद यादव जिनको मैं अपना भगवान मानता हूं, उन्हें भी ये बताना चाहता हूं कि इन पर कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होगी तो हम पार्टी की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, ये मेरा स्पष्ट कहना है.'

ये भी पढ़ें: जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

ऐसे में आज तेजप्रताप का अचानक दफ्तर पहुंचना इस बात का संकेत हो सकता है कि दिल्ली में लालू ने उनकी बात सुनने के बाद उन्हें अच्छी तरह से समझा दिया है, जिसके बाद उन्होंने अब दोबारा से पार्टी कार्यालय आना शुरू कर दिया है. हालांकि जिस तरह वे लालू के चेंबर में बैठे हैं, उससे अभी ये कह पाना मुश्किल है कि उनकी नाराजगी खत्म हो गई है और वे मान गए हैं.

आपको बताएं कि जिस छात्र नेता आकाश यादव के लिए तेजप्रताप ने जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, वो (आकाश) कल ही पशुपति पारस की अगुवाई वाली एलजेपी (LJP) में शामिल हो गए हैं. वहीं, इस बारे में पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा था तो उन्होंने कहा, लोकतंत्र में सभी को अधिकार है, वह कहीं भी जा सकता है'. पत्रकारों ने उनसे यह पूछा कि आकाश यादव के जाने से आपको कितनी हानि हुई है तो उन्होंने जवाब दिया हानि मुझे नहीं आपको हुई है.

Last Updated :Aug 28, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.