सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : May 10, 2022, 7:55 PM IST

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

पटना में सातवें चरण की शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन (Protest Of Teacher Candidates In Patna) जारी है. मंगलवार को अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली स्थगित है. इसको लेकर पटना में सीटीईटी और बीटीईटी पास सैकड़ों अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी सरकार से बहाली प्रक्रिया शुरू कराने की मांग (Demand for 7th phase Teacher Recruitment) कर रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है. जिसे नाराज अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों का पटना में अनिश्चितकालीन धरना

धरने पर राज्य भर के अभ्यर्थी: धरना प्रदर्शन का आयोजन भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ बैनर के तले किया जा रहा है. जिसमें राज्य भर के सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) पास छात्र शामिल हुए हैं. प्रदर्शन बीते 7 मई से विरोध प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं. जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करती, उनका विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


यह भी पढ़ें: 7वें चरण के नियोजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले- 'नौकरी नहीं देना है तो जहर ही दे दो..'

विरोध में पैदल मार्च भी निकाला: इससे पहले इन अभ्यर्थियों ने बीते सोमवार को पटना कॉलेज से लेकर कारगिल चौक तक अपनी मांगों को लेकर पैदल यात्रा भी किया था. अभ्यर्थियों की बड़ी मांगों में प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए सातवें चरण की विज्ञप्ति अविलंब जारी करने, बहाली को ऑनलाइन सेंट्रलाइज माध्यम से पूर्ण करने, मई 2022 तक जो भी पद रिक्त है, सभी रिक्तियों पर अविलंब बहाली करने की मांग शामिल हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.