ETV Bharat / state

Manish Kashyap in Tamil Nadu: मदुरई कोर्ट ने मनीष कश्यप को भेजा जेल, तीन दिनों तक पुलिस ने की पूछताछ

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर फेक वीडियो चलाने के मामले में गिरफ्तार मनीष कश्यप को मदुरई कोर्ट ने जेल भेज दिया. इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की. 30 मार्च को मदुरई कोर्ट ने 3 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड पर दिया था. अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था.

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:50 PM IST

Manish Kashyap
Manish Kashyap

पटनाः तमिलनाडु के मदुरई कोर्ट ने आज सोमवार को बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तमिलनाडु पुलिस को मनीष कश्यप की रिमांड सोमवार तक के लिए ही मिली थी. आज रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे अदालत के सामने पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. मनीष कश्यप ने पूछताछ में क्या राज उगले अभी इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है. बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट मामले में फर्जी वीडियो डालकर हिंसा भड़काने की कोशिश के आरोप में मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः YouTuber Manish Kashyap: कुर्की के डर से यूट्यूबर मनीष कश्यप का सरेंडर, घर की चौखट तक उखाड़ ले गई पुलिस

तमिलनाडु पुलिस की रिमांड में भेजा थाः तमिलनाडु में बिहारी कामगारों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को गुरुवार 30 मार्च को मदुरई कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से कोर्ट ने उसे तीन अप्रैल तक के लिए तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले तमिलनाडु पुलिस बुधवार 29 मार्च को पटना से ट्रांजिट रिमांड (Manish Kashyap on transit remand) पर मनीष को लेकर गई थी.

थाने में किया था सरेंडरः बता दें कि मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार में 13 और तमिलनाडु में 14 मामले दर्ज हैं. बिहार में EOW ने उसके खिलाफ 3 मामले दर्ज कर रखे हैं. इसी पर कार्रवाई करते हुए मनीष के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम मनीष के घर पर कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची तो 18 मार्च को मनीष ने थाने में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद मनीष से ईओयू पूछताछ की. फिर उसे ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई थी.

पटनाः तमिलनाडु के मदुरई कोर्ट ने आज सोमवार को बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तमिलनाडु पुलिस को मनीष कश्यप की रिमांड सोमवार तक के लिए ही मिली थी. आज रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे अदालत के सामने पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. मनीष कश्यप ने पूछताछ में क्या राज उगले अभी इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है. बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट मामले में फर्जी वीडियो डालकर हिंसा भड़काने की कोशिश के आरोप में मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः YouTuber Manish Kashyap: कुर्की के डर से यूट्यूबर मनीष कश्यप का सरेंडर, घर की चौखट तक उखाड़ ले गई पुलिस

तमिलनाडु पुलिस की रिमांड में भेजा थाः तमिलनाडु में बिहारी कामगारों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को गुरुवार 30 मार्च को मदुरई कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से कोर्ट ने उसे तीन अप्रैल तक के लिए तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले तमिलनाडु पुलिस बुधवार 29 मार्च को पटना से ट्रांजिट रिमांड (Manish Kashyap on transit remand) पर मनीष को लेकर गई थी.

थाने में किया था सरेंडरः बता दें कि मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार में 13 और तमिलनाडु में 14 मामले दर्ज हैं. बिहार में EOW ने उसके खिलाफ 3 मामले दर्ज कर रखे हैं. इसी पर कार्रवाई करते हुए मनीष के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम मनीष के घर पर कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची तो 18 मार्च को मनीष ने थाने में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद मनीष से ईओयू पूछताछ की. फिर उसे ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.