लिस्ट में अपना नाम देखा तो काजल की आखों में आ गए आंसू , कहा- माता पिता के विश्वास का है यह फल

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 7:32 PM IST

kajal tiwari

BPSC की 64वीं परीक्षा में पटना जिले के बिक्रम प्रखंड की काजल ने सफलता पाई है. पहले ही प्रयास में उसे कामयाबी मिली. काजल ने इसका श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि मुझपर इनका विश्वास कभी कम नहीं हुआ.

पटना: सच ही कहा गया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. मेहनत अपना रंग दिखाती ही है. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार की बेटी काजल के साथ. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं परीक्षा में पटना जिले के बिक्रम प्रखंड की काजल दिनेश तिवारी ने सफलता पाई है. उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें- एक्साइज इंस्पेक्टर बीपीएससी की परीक्षा के लिए चयनित, मिला डीएसपी का पदभार

काजल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. उसने कहा कि मुझपर मेरे माता-पिता का विश्वास कभी कम नहीं हुआ. रिजल्ट उसी का फल है. काजल की सफलता से पूरा परिवार खुश है. पतुत गांव के लोग भी काजल और उनके परिवार को शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं. काजल ने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) से की है. उसने ग्रेजुएशन पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) से किया है.

देखें रिपोर्ट

शुरू से पढ़ाई में अच्छी है काजल
काजल के नाना सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर द्विवेदी ने कहा, "काजल शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी है. मुझे पूरा विश्वास था कि वह परीक्षा (BPSC Exam) में सफलता प्राप्त करेगी. बीपीएससी की 65वीं और 66वीं परीक्षा में भी काजल शामिल हुई है. उम्मीद है उसमें भी सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: बिटिया हो तो विनीता जैसी: पहले SI बनकर नाम किया रोशन, अब BPSC पास कर बनी अधिकारी

लाना है और अच्छा रैंक
काजल ने कहा, "लिस्ट में अपना नाम देखा तो आंसू आ गए थे. ऐसा लगा कि 3-4 साल की मेहनत सफल हो गई. मुझे उम्मीद थी कि सफलता जरूर मिलेगी. आगे और प्रयास करना है. अपने समाज और देश के लिए काम करना है. मैं आगे भी BPSC की परीक्षा में शामिल होना चाहती हूं और अच्छा रैंक लाना चाहती हूं."

"मुझे यह सफलता माता-पिता के विश्वास के चलते मिली है. मुझपर उनका विश्वास कभी कम नहीं हुआ. मुझे जो भी काम मिलेगा उसे पूरी ईमानदारी और लगन से करूंगी. युवाओं को मेरा यही संदेश है कि जिस क्षेत्र में रुचि है उसी में आगे बढ़ें. सफलता जरूर मिलेगी."- काजल दिनेश तिवारी

"बेटी की सफलता से मैं बहुत खुश हूं. काजल UPSC Exam की तैयारी भी कर रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि इसका चयन IAS में भी हो जाएगा."- दिनेश कुमार तिवारी, काजल के पिता

"मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. सभी माता-पिता को चाहिए कि जैसे बेटे को पढ़ा रहे हैं वैसे ही बेटी को भी पढ़ाएं. लड़की को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए मौका देना चाहिए."- कविता देवी, काजल की मां

ये भी पढ़ें- BPSC Toppers: विद्यासागर की कामयाबी का मूलमंत्र- 'सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता'

ये भी पढ़ें: सारण की 2 बेटियों ने BPSC में पायी सफलता, परिजनों में खुशी का माहौल

ये भी पढ़ें: दरभंगा के अनुराग आनंद बने 64वीं बीपीएससी परीक्षा के तीसरे टॉपर

ये भी पढ़ें: मधुबनीः BPSC की परीक्षा में बेनीपट्टी की प्रज्ञा को मिला 1021वां रैंक

ये भी पढ़ें: Sheohar: पहले प्रयास में साक्षी ने पास की BPSC परीक्षा, बनीं सामाजिक सुरक्षा विभाग में सहायक निदेशक

ये भी पढ़ें: BPSC 64th Result: भगवती शंकर पांडे और गार्गी ने नाम किया रोशन, जानिए सफलता की कहानी

Last Updated :Jun 12, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.