ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शैलेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी, स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई

author img

By

Published : May 27, 2022, 12:17 PM IST

विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी

पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने ग्रामीण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के कार्यालय और घर पर छापेमारी (Special Vigilance Unit Raids on Deputy Secretary of Rural Department) की है. उनके खिलाफ आय से अधिक सपत्ति अर्जित करने का मामला निगरानी थाना में दर्ज किया गया है. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार में निगरानी विभाग इन दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज पटना में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में ग्रामीण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार (Deputy Secretary of Rural Department Shailendra Kumar) के ठिकानों पर छापेमारी की है. उनके कार्यालय और घर पर छापेमारी चल रही है. डिप्टी सेक्रेटरी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें-लालू-राबड़ी के 17 ठिकानों पर CBI छापे, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप

ग्रामीण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के ठिकानों पर छापेमारी: ग्रामीण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार के खिलाफ स्पेशल विजीलेंस यूनिट के द्वारा विजिलेंस थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद न्यायालय से आदेश मिलने के बाद आज उनके कार्यालय और घर पर तलाशी ली जा रही है. डिप्टी सेक्रेटरी के खिलाफ आरोप है कि ड्यूटी के दौरान इन्होंने कई जगह पर पोस्टिंग के दौरान आय से लगभग 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपय ज्यादा धन अर्जित किया है.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी: डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसका सत्यापन कराने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा छापेमारी अभियान की जा रही है. विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नयर हसन खान के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक उनके पास से क्या कुछ बरामद हुआ है, यह कह पाना मुश्किल है. छापेमारी के बाद कुछ कहा जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.