Patna Crime News: STF की विशेष टीम ने 50000 के इनामी अपराधी कारे को किया गिरफ्तार

Patna Crime News: STF की विशेष टीम ने 50000 के इनामी अपराधी कारे को किया गिरफ्तार
पटना में एसटीएफ की विशेष टीम (special team of stf)-ने कुख्यात अपराधी कारे उर्फ करुआ को गिरफ्तार किया है. पटना में सटीएफ की विशेष टीम के द्वारा बेगूसराय जिला का 50000 हजार रुपए के इनामी एवं कुख्यात अपराधी कारे उर्फ करुआ को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...
पटना: बिहार में स्पेशल टास्क फोर्स अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर (Patna Crime News) रही है. जिस दौरान उन्हें भारी सफलता मिल रही है.अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में लगातार कई कुख्यात और फरार अपराधी गिरफ्तार हो रहे हैं. रोजाना कहीं ना कहीं अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन एसटीएफ की टीम ज्यादातर आपराधिक वारदातों को होने से पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर ले रही है. इसी क्रम मेंं बेगूसराय जिला का 50000 हजार रुपए के इनामी एवं कुख्यात अपराधी कारे उर्फ करुआ को STF ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Chinese Loan App: उत्तराखंड STF ने 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश
कुख्यात अपराधी कारे उर्फ करुआ गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा बेगूसराय जिला का 50000 हजार का इनामी एवं कुख्यात अपराधी कारे उर्फ करुआ पिता रामाशीष बिंद सिमरिया घाट बिंदोली थाना बरौनी चकिया ओपी को खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल कुख्यात वांछित अपराधी के विरुद्ध हत्या, लूट एवं रेलवे एक्ट संबंधित कुल 8 मामले दर्ज हैं.
अपराधी पर हैं कई मामले दर्ज : अपराधकर्मी के विरुद्ध बरौनी तेघरा और गराची थाना में 8 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसकी तलाश एसटीएफ की टीम को काफी दिनों से थी. अंततः गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. आपको बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसटीएफ की विशेष टीम को लगातार अभियान चलाकर कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. पिछले 23 और 24 जनवरी के बीच फिलहाल में लगभग 2700 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. ये गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा कुख्यात वांछित और नक्सलियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की जा रही है.
