पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे ने पास करा लिया 29 लाख का लोन, पूरी संपत्ति रख दी गिरवी

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 2:12 AM IST

फर्जी हस्ताक्षर

पटना के एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने अपने पिता की संपत्ति को गिरवी रखकर 29 लाख का लोन पास करा लिया. उसने अपने पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर इस फर्जीवाड़ा की घटना को अंजाम दिया है. पिता ने अपने बेटे पर एफआईआर कराई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटनाः फर्जीवाड़ा (Fraud) ऐसी कि एक बेटे ने अपने पिता को भी नहीं छोड़ा... जी हां, पटना में एक फ्रॉड बेटे ने अपने डीएसपी से रिटायर पिता की संपत्ति को गिरवी (Mortgage of Property) रखकर बैंक से 28.87 लाख रुपये का लोन पास करा लिया. उसने अपने पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर इस फर्जीवाड़े की घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें-नए-नए तरीके इजाद कर लोगों से पैसे ठग रहे हैं साइबर अपराधी, जान लें इनसे कैसे बचें

इस मामले में रिटायर्ड डीएसपी ने इकलौते बेटे पारिजात मनु के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. पिता ने अपने बेटे पर आरोप लगाया है कि उसके नाम पर कोई संपत्ति नहीं है. उसने उनका फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लोन पास करा लिया है. लोन बोरिंग रोड स्थित एक्सिस बैंक शाखा से पास हुआ है.

रिटायर्ड डीएसपी ने बैंक के अधिकारियों पर भी मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. एसकेपुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पारिजात मनु पर फर्जी हस्ताक्षर कर लोन पास कराने का आरोप है. पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बैंक के मैनेजर और वहां के अधिकारियों से इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. ॉ

इसे भी पढ़ें- Patna News: मोबाइल हैक कर साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से उड़ाए 5 लाख 35 हजार रुपये

दरअसल, रिटायर्ड डीएसपी पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटो इंडिया लेन में रहते हैं. रिटायर्ड डीएसपी को फर्जी हस्ताक्षर कर लोन पास होने की जानकारी 20 अगस्त को तब मिली जब उनके घर पर बैंक का एक कर्मी पहुंच गया. उस समय उनका बेटा मनु घर पर नहीं था. बैंककर्मी से घर आने के संबंध में जब पूछताछ की गई तो इस बात का पता चला.

अपनी संपत्ति को फर्जी तरीके से गिरवी रखकर लोन निकालने की बात सुनकर रिटायर्ड डीएसपी दंग रह गए. कागजात देखने बाद उन्हें पता चला कि फर्जी हस्ताक्षर कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है. आगे पूछने पर बैंककर्मी ने बताया कि वह प्रतिवेदन बनाने आया है. बता दें कि फर्जी हस्ताक्षर कर 25 अगस्त को लोन पास कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पटना कॉलेज के खाते से उड़ाए 62 लाख 80 हजार रुपये

रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी ने बताया कि उनका कुरकुरी, पुलिस कालोनी और ब्रह्मपुरा में चार कट्ठा जमीन है. यह संपत्ति अब भी उनके नाम पर ही है. उन्होंने बताया कि कागजात पर न तो उनके पति के हस्ताक्षर हैं और न हीं उसने किसी से इस संबंध में बात की है. बहरहाल, पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.