पटनाः छह अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, नक्सली लिंक होने का संदेह

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:02 PM IST

छापेमारी को पहुंची पुलिस

गांधी मैदान के पास स्थित ट्विन टावर के एक होटल से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. होटल में रुके एक व्यक्ति के चार पहिया वाहन से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक हो रही है. समीक्षा बैठक के बाद पटना पुलिस पूरे एक्शन मूड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने छापेमारी की. गांधी मैदान के दक्षिणी ओर स्थित ट्विन टावर में स्थित एक होटल में रह रहे लोगों की गाड़ी से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस की मानें तो पकड़े गए अपराधियों का लिंक नक्सलियों से हो सकता है.

गांधी मैदान स्थित ट्विन टावर
गांधी मैदान स्थित ट्विन टावर

पिछली सीट से बरामद हुआ कट्टा

दरअसल, होटल में कुछ संदिग्धों के रुकने की गुप्त सूचना गांधी मैदान थानाध्यक्ष को मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने होटल में रह रहे लोगों की जांच शुरू कर दी. घंटों होटल में रुके संदिग्ध लोगों की जांच करने के बाद भी पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब होटल के कमरा नंबर 601 में रुके कुछ लोगों से पूछताछ की तो वे संदिग्ध लगे. पुलिसकर्मियों ने उन लोगों की चार पहिया वाहन जो होटल के नीचे खड़ी थी, उसे चेक किया. गाड़ी की पिछली सीट से पुलिस को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

देखें पूरी खबर

पुलिस कर रही है पूछताछ

अवैध हथियार की बरामदगी होते ही मौके पर मौजूद गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. वे सभी होटल के कमरा नंबर 601 में रुके थे. पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू कर दी है. गांधी मैदान थाना प्रभारी रंजीत वत्स ने बताया कि फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी संदिग्धों से प्रारंभिक पूछताछ शुरू की गई है. जवाब तलाश रहे हैं कि आखिरकार किस वजह से यह लोग यहां आकर रुके थे. गाड़ी में अवैध हथियार रखने का क्या मकसद था. गिरफ्तार किए गए लोग गया, चतरा कोलकाता से थे.

छापेमारी करती पुलिस
छापेमारी करती पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.