पटना के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आठ लड़कियों के साथ होटल मैनेजर और संचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 9:25 AM IST

पटना के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

पटना के एक पाॅश एरिया में सेक्स रैकेट का खुलासा (Sex racket Exposed in Patna) हुआ है. पुलिस ने छापा मारकार राजधानी के पॉश इलाके के एक होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एक पाॅश एरिया में सेक्स रैकेट (Sex racket Exposed in posh area of Patna) का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापा मारकार राजधानी के पॉश इलाके के एक होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चला रहे लोगों को गिरफ्तार किया है. इस होटल से आठ लड़कियों को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराकर हिरासत में लिया गया है. वहीं होटल के मैनेजर और सेक्स रैकेट के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः पटना में स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 लड़कियां सहित 6 गिरफ्तार

पार्टियों में डांस के नाम पर कराया जा रहा था धंधाः पटना के एक होटल में बर्थडे पार्टी में डांस के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था. सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद भी इस काले धंधे की कई परत धीरे-धीरे खुल रही है. होटल मैनेजर और रैकेट चलाने वाले की सांठ-गांठ से लड़कियों को पार्टियों में डांस करवाने के नाम पर देह व्यापार का धंधा कराया जाता था. पुलिस इस मामले में हर एक बिंदू पर छानबीन कर रही है. साथ ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

दूसरे राज्यों से लाई जाती थी लड़कियांः पुलिस ने गर्दनीबाग और जक्कनपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार देर रात छापेमारी कर सेक्स रैकेट के सरगना और आठ लड़कियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लड़कियां यूपी, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. सभी लड़कियों को ऑरकेस्ट्रा में भेजा जाता था. इसके बाद ग्राहकों से डील होने पर होटलों में भेज दिया जाता था.

गर्दनीबाग और जक्कनपुर एरिया में हुई छापेमारीः पुलिस ने पहले जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित होटल प्रांजल में छापेमारी की. यहां से दो लड़कियों और होटल के दो मैनेजर को गिरफ्तार किया गया. सभी सेक्स रैकेट में शामिल थे. इन्ही लोगों की निशानदेही पर गर्दनीबाग इलाके के सरिस्ताबाद स्थित एक मकान में छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने छह लड़कियों को गिरफ्तार किया. इनमें इस रैकेट का सरगना भी शामिल था.

लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में भेजा जाता थाः गर्दनीबाग में छापेमारी के दौरान कमरे से पुलिस को शराब ती बोतल और आपत्तिजनक सामान मिले. गिरफ्तार लड़कियों के पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि इन लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में भेजा जाता था. इसके बाद डील फाइनल होने पर होटल में ग्राहकों के पास भेज दिया जाता था. पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

Last Updated :Nov 23, 2022, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.