सम्राट चौधरी ने तेजस्वी से पूछा- रेचल से आपने शादी कर ली, अब जातीय जनगणना की मांग क्यों?

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 3:42 PM IST

सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दूसरे धर्म की लड़की से शादी को लेकर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे जातीय जनगणना की मांग (Caste Census In Bihar) से जोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः बिहार में विपक्ष जातीय जनगणना की मांग जोर शोर से कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) ने तो ये भी कहा है कि अगर केंद्र जातीय जनगणना कराने के लिए तैयार नहीं है तो बिहार सरकार अपने खर्च पर कराए. इस बीच पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव की शादी और उनकी जातीय जनगणना की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में जिस पार्टी के लोग जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं, वही जाति का बंधन तोड़ कर दूसरे धर्म में शादी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नीतीश-तेजस्वी को मोदी का झटका, केंद्र सरकार नहीं कराएगी जातीय जनगणना

मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव दोनों ने जाति का बंधन तोड़ दिया है और दोनों ही जातीय जनगणना का मांग कर रहे हैं, जो कि गलत है. उनसे जब यह पूछा गया कि आपकी भी पार्टी में कई लोग हैं, जो दूसरी जाति में शादी कर चुके हैं तो उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि दूसरी जाति में शादी करना ठीक नहीं है. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जो पार्टी बिहार में जातीय जनगणना की मांग कर रही है, जो पार्टी उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना का मांग कर रही है. इन लोगों को ये मांग करने का हक नहीं है.

सम्राट चौधरी का बयान
'जातीय जनगणना का मामला चल रहा है, एनडीए में हम लोग एकजुट हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार यहां चल रही है. निश्चित तौर पर बीजेपी-जदयू एक साथ बैठकर इन बातों पर समीक्षा करेगी. लेकिन राजद अगर जातीय जनगणना की बात कर रही है तो ये ठीक बात नहीं है, क्योंकि जातीय बंधन को उसके नेता नहीं मानते हैं. सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ेंः 'जातीय जनगणना को लेकर केंद्र का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को NDA से अलग होने चाहिए'

बता दें कि जातीय जनगणना कराने की मांग बिहार में काफी सालों से चल रही है. लेकिन ये मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. इस बार बिहार के सभी राजनीतिक दलों ने बीते 23 अगस्त को पीएम से मुलाकात कर अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने ये साफ कर दिया है कि जातीय जनगणना नहीं कराई जाएगी. जिसके बाद बिहार की राजनीतिक पार्टियों में सयासी घमासान मचा हुआ है. अब बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव की शादी को जातीय जनगणना की मांग से जोड़ दिया है उनका साफ कहने है कि आरजेडी इसकी मांग ना करें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.