'अब क्रॉसिंग की जगह ROB का केन्द्रीय सड़क निधि से होगा निर्माण, 15 महत्वपूर्ण स्थान चयनित': नितिन नवीन

author img

By

Published : May 2, 2022, 8:07 PM IST

Road Over Bridges in bihar

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा काफी सकारात्मक रूख अपनाते हुए बिहार ( Bihar road construction) को कई सौगातें मिली हैं. इनक जरिए सीएम नीतीश का सपना तो पूरा होगा ही साथ ही लोगों के लिए आवागमन सुलभ होगा. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि अब बिहार की सड़कों का कायाकल्प होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक RW/G-20016/01/2022-W&A] दिनांक 08.04.2021 द्वारा निर्गत Office Memorandum से अन्य राज्य सहित बिहार राज्य के स्वामित्वाधीन पथों पर सेतु बंधन योजना के तहत ROB/RUB निर्माण Central Road Infrastructure Fund अंतर्गत किए जाने का निर्णय संसूचित है.

पढ़ें- बोले नितिन नवीन, 'भागलपुर में क्षतिग्रस्त पुल मामले की हो रही जांच, दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई'

Level Crossing के बदले ROB निर्माण का प्रस्ताव: नितिन नवीन ने कहा कि इस क्रम में दिनांक 29.04.2022 को नितिन गडकरी, माननीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से मुलाकात कर अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ राज्य अंतर्गत दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवादा एवं कटिहार जिले में अवस्थित विभिन्न 15 महत्वपूर्ण स्थलों पर Level Crossing के बदले ROB (Road Over Bridges in bihar) निर्माण का प्रस्ताव समर्पित किया गया है.

एक लाख से अधिक TVU प्रतिवेदित: नितिन नवीन ने कहा कि उक्त Level Crossing पर एक लाख से अधिक TVU प्रतिवेदित है. रेलवे द्वारा इस पर भागीदारी की सहमति भी दी गई है. इसी आधार पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से उक्त आरओबी के निर्माण की स्वीकृति सेतु बंधन योजना से प्रदान करने का अनुरोध किया गया है, जिसमें राज्यांश का भुगतान भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क निधि से किया जायेगा.

5 घंटे में राजधानी पहुंचेंगे लोग: नितिन नवीन ने बताया कि विमर्श के क्रम में माननीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा काफी सकारात्मक रूख अपनाते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. उक्त आरओबी के निर्माण से राज्य में जहां एक ओर रेल से होने वाले सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी, वहीं दूसरी ओर जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम हो पायेगा. इससे राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में राजधानी पहुंचने के माननीय मुख्यमंत्री के सपना को साकार करने में भी मदद मिलेगी. नितिन नवीन ने राज्य के सड़क अवसंरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग के लिए माननीय केन्द्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का स्ट्रचर! हल्की बारिश और आंधी भी नहीं झेल पाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.