पटना में आरके प्लाजा बिल्डिंग के ड्राइवर की हत्या, मृतक की सास ने लगाया मालिक पर आरोप

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 3:15 PM IST

ड्राइवर की हत्या

नवादा के रहने वाले एक युवक की हत्या पटना में कर दी गई. युवक रंजन कुमार नाला रोड इलाके में आरके प्लाजा बिल्डिंग के मालिक का ड्राइवर था. परिजनों ने युवक के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है.

पटनाः राजधानी पटना के कदमकुआं थाना (Kadamkuan Police Station) क्षेत्र के नाला रोड इलाके के एक बिल्डिंग में सुबह एक युवक का शव मिला. युवक का शव नाला रोड स्थित आरके प्लाजा बिल्डिंग(RK Plaza Building) के नीचे बेसमेंट में पड़ा था. परिवार वालों ने युवक की हत्या का आरोप बिल्डिंग के मालिक दिलीप सिंह पर लगाया है.

ये भी पढ़ेंः बर्थडे पार्टी के बहाने घर बुलाकर दोस्त की हत्या, बोरे में बंद कर तालाब में फेंकी लाश

कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड इलाके के आरके प्लाजा बिल्डिंग में अहले सुबह शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. युवक की उम्र 28 वर्ष और नाम रंजन कुमार बताया गया है, जो नवादा का रहने वाला था. मौके पर मौजूद रंजन की सास ने बताया रंजन की शादी वर्ष 2017 में उनकी बेटी के साथ हुई थी और उसके बाद आरके प्लाजा के मालिक दिलीप सिंह के यहां ड्राइवर की नौकरी कर रहा था.

मृतक की सास ने बताया कि रंजन ने दिलीप सिंह के यहां से नौकरी छोड़ दी थी. कुछ माह पहले ही दिलीप सिंह ने अपने आदमियों को भेजकर रंजन को काम पर वापस बुला लिया. उसके बाद आरके प्लाजा में दिलीप सिंह ने उनके दामाद की हत्या कर दी.

देखें वीडियो

वहीं मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रंजन के शव को सबसे पहले पुलिस की टीम ने पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा. उसके बाद पुलिस ने इस बात की खोजबीन शुरू कर दी है कि रंजन आखिरकार छत से कैसे गिरा.

ये भी पढ़ेंः पटना : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

गौरतलब है कि आरके प्लाजा की छत से गिरे रंजन के बिछावन पर भी खून के धब्बे पुलिस ने पाए हैं. इसके साथ ही रंजन के मोबाइल को क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Last Updated :Sep 16, 2021, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.