आरजेडी का खंडन: जगदानंद सिंह के नाराज होने की खबर बेबुनियाद

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:11 PM IST

आरजेडी का खंडन

राष्ट्रीय जनता दल ने मीडिया में चल रही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाराज होने और मानने सम्बन्धी समाचार का प्रतिवाद करते हुए इसे बेबुनियाद और काल्पनिक बताया है.

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसी खबरों का कोई आधार नहीं है. यह बात सही है कि अस्वस्थता की वजह से वे पिछले कुछ दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं. पर समय समय पर दूरभाष के माध्यम से वे पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे हैं. और आवश्यकतानुसार पार्टी पदाधिकारी भी उनका मार्गदर्शन लेते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी बोले-'बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालू जी के साथ है, वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे'


उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक उनके दिल्ली जाने‌ का सवाल है तो इसके पीछे कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं था. बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपना ईलाज कराने सिंगापुर जा रहे हैं और ऐसी स्थिति में उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना और कुशल क्षेम के लिए मिलना एक महत्वपूर्ण मानवीय शिष्टाचार है.



राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद के स्थापना काल से उसे सींच कर आज सत्ता में पहुंचाने में जगदानंद सिंह की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है. किसी पद पर नहीं रहने के बावजूद पार्टी के हर नीतिगत फैसले में उनकी भूमिका रही है. वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के सबसे विश्वसनीय सहयोगी रहे हैं और उसी रुप में आज भी हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव उन्हें अपने अभिभावक के रूप में सम्मान देते हैं. जगदानंद सिंह ने अपने नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और आवश्यकता पड़ने पर अपने बेटे का खिलाफत करने में भी नहीं हिचके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.