विधान परिषद चुनाव: HAM-VIP की अनदेखी पर मांझी और सहनी को RJD का ऑफर- 'अब NDA छोड़ने का समय आ गया'

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 7:11 PM IST

मांझी-सहनी

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council 24 Seats Elections) में मांझी और सहनी की पार्टी को एनडीए गठबंधन के द्वारा एक भी सीटें नहीं दिए जाने के बाद आरजेडी ने दोनों नेताओं को फिर से ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि वहां उनका कोई कद्र नहीं है. अब एनडीए छोड़ने का (RJD Offer To Manjhi Sahni To Leave NDA ) वक्त आ गया है.

पटनाः बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections) को लेकर एनडीए में सीटों पर बात (Seat Sharing Between JDU and BJP) बन गई है. इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच 13-11 सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को बीजेपी के कोटे से एक सीट देने पर बात बनी है लेकिन मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी की पार्टी हम को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद अब आरजेडी ने चुटकी ली है.

इसे भी पढ़ें- Bihar MLC Election: 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, जेडीयू को मिली 11 सीट

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. यही कारण है कि जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की पार्टी को एक भी सीट बिहार विधान परिषद चुनाव लड़ने के लिए एनडीए गठबंधन ने नहीं दिया गया है. जबकि इसकी मांग ये दोनों नेता शुरू से करते आ रहे हैं.

एजाज अहमद ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब वीआईपी और हम पार्टी को ये लोग अपने दलों में मिला लेंगे. इनकी पार्टियों को खत्म करने की साजिश अंदर ही अंदर चल रही है. आरजेडी प्रवक्ता ने मांझी और सहनी को ऑफर देते हुए कहा कि समाज की सेवा के लिए उन्हें एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए. क्योंकि एनडीए में उनकी पार्टी का वजूद नहीं रह गया है.

इसे भी पढ़ें- मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- 'गठबंधन के तहत हो सीटों का बंटवारा.. नहीं तो 24 MLC सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

विधान परिषद चुनाव को लेकर सीटों की घोषणा से ही सबकुछ साफ हो गया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अगर वे लोग (मांझी-सहनी) अपने समाज की भलाई चाहते हैं तो एनडीए छोड़ना ही उनके समक्ष एकमात्र कदम है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 29, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.