Bihar Politics: 'CM नीतीश की अलग से रेल बजट कराने की बात सही'- मृत्यंजय तिवारी

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:16 PM IST

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

बिहार में हो रही जाति जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह का निर्णय दिया है, उसके बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने मांग की है कि पूरे देश में जातीय जनगणना करानी (RJD Demands Caste Census In Whole Country) चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की

पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) कराया जा रहा है. इसको लेकर सियासत भी तेज है. सभी पार्टियों की अपनी-अपनी राय है. राजद ने इसको लेकर कहा है कि जिन लोगों की मंशा जातीय जनगणना को लेकर ठीक नहीं थी, उनके मुंह पर कोर्ट ने थप्पड़ जड़ा है. खास कर भाजपा के लोग जो इसका विरोध कर रहे थे. उन्हें करारा जवाब दिया है. हम लोग चाहते हैं कि पूरे देश में जातीय जनगणना हो. जिससे सही आंकड़े सामने आए.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर सुप्रीम सुनवाई कल, JDU-BJP ने एक दूसरे पर उठाई उंगली

'किस जाति के लोगों की आर्थिक स्थिति कैसी है, किसे सरकारी सहायता की दरकार है. ये सब बात भी जातीय जनगणना के जरिए पता लगाना चाहिए. आंकड़े सामने आने पर साफ हो जाएगा. केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि पूरे देश की जातीय जनगणना हो.' - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

'पूरे देश में हो जातीय जनगणना' : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से कल कहा था कि रेल बजट अलग से होना चाहिए. जैसे पहले प्रावधान था, उसी प्रावधान के तहत रेल बजट को अलग से पेश किया जाना चाहिए. इसका राष्ट्रीय जनता दल समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा है, वह सही कहा है. देश में आम बजट अलग और रेल बजट अलग होना चाहिए. जिससे पता चले कि रेलवे कहां तक पहुंची है. और क्या-क्या सुधार की जरूरत रेलवे में अभी है?.

'रेल बजट अलग से होना चाहिए' : रेल बजल को अलग से कराने की राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मांग की. उनहोंने कहा कि- 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेल मंत्री रह चुके हैं. उन्हें सब कुछ पता है. और यही कारण है कि उन्होंने इस जायज मांग को सामने रखा है. राष्ट्रीय जनता दल उनकी मांग का समर्थन करती है. साथ ही केंद्र सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि जिस तरह पहले रेल बजट अलग से पेश होता था, इस बार भी केंद्र सरकार रेल बजट को अलग से पेश करे.'

जातीय जनगणना को लेकर सियासत : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि रेल बजट को अलग से पेश करन से फायदा होगा. इससे सब कुछ सामने आ जाएगा, की रेलवे की आर्थिक स्थिति कैसी है. कितने लोग को रेलवे रोजगार दे रही है. ये सब बातें सामने आ जाएगी. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो मांग किया है, उस मांग को राष्ट्रीय जनता दल पूर्ण समर्थन करती है. गौरतलब है कि बिहार के नालंदा में समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना और संसद में अलग से रेल बजट (CM Nitish Kumar on Rail Budget) पेश करने को लेकर बयान दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.