Lok Sabha Election: राजद MLA रीतलाल का बयान- 'मैं बाहुबली था और रहूंगा.. पार्टी ने चाहा तो लड़ुंगा चुनाव'

Lok Sabha Election: राजद MLA रीतलाल का बयान- 'मैं बाहुबली था और रहूंगा.. पार्टी ने चाहा तो लड़ुंगा चुनाव'
मैं बाहुबली शुरू से था और भगवान के आशीर्वाद से आगे भी बाहुबली के रूप में जाना जाऊंगा. ये बाते राजद विधायक रीतलाल यादव ने कही. रीतलाल पटना के बिहटा में बूथ कमेटी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मिशा दीदी और पार्टी चाही तो लोकसभा चुनाव भी लरूंगा. पढ़ें पुरी खबर...
पटनाः बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अभी से तैयारी शुरू है. राजद पार्टी पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा नगर परिषद के श्रीरामपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में राजद ने बूथ कमेटी सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव शामिल हुए. बिहटा नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, प्रखंड प्रमुख मालती देवी, उप प्रमुख वरुण कुमार, जिला परिषद पति दशरथ यादव, राजद नेता मनु खान के अलावा कई लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को शंकराचार्य बताने पर बिफरे गिरिराज.. फारुक अब्दुल्ला पर भी बरसे
40 सीट पर राजद जीतेगीः सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर राजद विधायक रीतलाल यादव ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र सरकार को जवाब देना है. पहले बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती से लाना होगा. जिसको लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी की मजबूती और पार्टी को आगे बढ़ाना होगा. हमारी पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है. बूथ कमेटी अगर मजबूत रही तो लोकसभा चुनाव में बिहार से 40 सीट पर राजद जीतेगी.
मैं बाहुबलीः रितलाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि अगर पार्टी और मिशा दीदी का आशीर्वाद मिला तो आगामी लोकसभा चुनाव राजद के टिकट पर जरूर लरूंगा. लेकिन जब तक पार्टी निर्णय नहीं लेती है तब तक मैं कुछ भी नहीं बोल सकता हूं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं बाहुबली शुरू से था और आगे भी रहूंगा. बाहुबली उस व्यक्ति के लिए हूं, जो मदद के लिए आता है. भगवान के आशीर्वाद से आगे भी मैं बाहुबली के रूप में जाना जाऊंगा.
2024 की तैयारीः राजद के टिकट से पिछले कई दफा से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मिशा भारती चुनाव लड़ते आई हैं लेकिन आज तक विजय नहीं हो पाई है. लगातार रामकृपाल यादव जो भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव में विजय होते आ रहे हैं. जिसको लेकर अब पाटलिपुत्र की जनता भी मन बना चुकी है की आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट से रीतलाल यादव को चुनाव लड़ाया जाए.
