पटना में गणतंत्र दिवस की फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल, प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया जायजा

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:10 PM IST

गणतंत्र दिवस की फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल

पटना में गणतंत्र दिवस पर राजकीय समारोह की पूरी तैयारियां हो गई है. 14 टुकड़ियों के द्वारा फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल (Preparations for Republic Day Celebrations) की गई. कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना: 26 जनवरी समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड करने वाले सभी 14 टुकड़ियों के द्वारा गणतंत्र दिवस की फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल (Republic Day final full dress parade rehearsal in Patna)की गई. इस परेड का निरीक्षण करने पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि पटना के गांधी मैदान पहुंचे और परेड की सलामी ली. पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया इस साल भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. हालांकि, इस समारोह को देखने के लिए कई डिजिटल लिंक आम लोगों को मुहैया करवाई जाएगी. जिसके जरिए वो घर बैठे इस पूरे राष्ट्रीय समारोह को देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना के साये में गणतंत्र दिवस समारोह: गांधी मैदान में 13 टुकड़ियां कर रहीं परेड की रिहर्सल, निकलेंगी 8 झांकियां

''गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में संक्रमण के स्तर को देखते हुए आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगी है. हालांकि, कई डिजिटल माध्यम के जरिए आप लोग घर बैठे इस राष्ट्रीय पर्व का आनंद उठा सकेंगे.''- कुमार रवि, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

गणतंत्र दिवस की फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सभी 14 टुकड़ियों के द्वारा फाइनल परेड रिहर्सल की गई और इस फाइनल परेड रिहर्सल के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसको लेकर पटना प्रमंडलीय आयुक्त में कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. गौरतलब है कि 26 जनवरी के दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रस्तुत होने वाली परेड की सलामी महामहिम राज्यपाल को दी जाएगा.

फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने महामहिम राज्यपाल पहुंचेंगे और आज किसी का निरीक्षण करने पटना जिला प्रशासन की टीम पटना के गांधी मैदान पहुंची थी. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम पटना के गांधी मैदान और उसके आसपास किया जाएगा और गांधी मैदान के आसपास ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है. गांधी मैदान से जुड़ने वाली सभी सड़कों गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा साथ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.