Bihar Politics: सुशील मोदी का लालू पर निशाना, कहा-'भूरा बाल साफ करो' के मंत्र पर काम कर रही RJD

Bihar Politics: सुशील मोदी का लालू पर निशाना, कहा-'भूरा बाल साफ करो' के मंत्र पर काम कर रही RJD
Patna News राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा. सुशील ने कहा कि सत्ता में आते ही राजद 'भूरा बाल साफ करो' के लालू-मंत्र पर खुल कर काम करने लगी है. RJD के मंत्री समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
-
PR-सत्ता मिलते ही "भूरा बाल साफ करो"के एजेडें पर आया राजद
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 22, 2023
PR-मंदिर, मानस और सवर्णों की निंदा करने वाले लोग "फूट डालो-राज करो" की नीति पर
PR-गरीब सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण का विरोधी राजद केवल "माई"की पार्टी
PR-नीतीश कुमार और उनकी पार्टी उन्माद फैलाने वाले मंत्रियों के आगे बेबस
पटनाः बिहार की राजनीति (Politics of Bihar) कुछ ठीक नहीं है. जब से BJP से नाता तोड़ महागबंधन की सरकार बनी है, तब से विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रही है. इधर, RJD को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. सुशील ने कहा कि सत्ता में आते ही राजद 'भूरा बाल साफ करो' के लालू-मंत्र पर खुल कर काम करने लगी है. सरकार के एक मंत्री ने रामचरित मानस की निंदा की. दूसरे मंत्री ने पूरे सवर्ण समाज को अंग्रेजों का दलाल बताया. समाज को बांटने का एजेंडा चला रहे हैं. मोदी ने ट्वीट कर RJD पर भड़ास निकाले.
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में जनसभा को जेपी नड्डा ने किया संबोधित.. नीतीश कुमार पर साधा निशाना
"सत्ता मिलते ही 'भूरा बाल साफ करो' के एजेडें पर राजद काम कर रही है. मंदिर, रामचरितमानस और सवर्णों की निंदा करने वाले लोग 'फूट डालो-राज करो' की नीति पर काम कर रहे हैं. गरीब सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण का विरोधी राजद केवल 'माई' की पार्टी बन गई है. सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी उन्माद फैलाने वाले मंत्रियों के आगे बेबस हैं."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
मुख्यमंत्री बेचारे हैंः सुशील मोदी ने कहा कि राजद कभी 'माई' से बाहर आकर 'ए-टू-जेड' की पार्टी नहीं बन सकती. गरीब सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण का विरोधी राजद केवल 'माई' की पार्टी बन गई है. मोदी ने कहा कि स्वाधीनता की लड़ाई में बाबू कुंवर सिंह से लेकर जयप्रकाश नारायण तक सवर्ण समाज की अनेक विभूतियों ने संघर्ष किया. जेल गए और नए भारत के निर्माण में योगदान किया. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. नीतीश कुमार का जदयू लालू प्रसाद के पैर पर गिर चुका है. उसके विद्वेष फैलाने वाले मंत्रियों के आगे मुख्यमंत्री बेचारे हैं, नफरती राजनीति का जवाब सिर्फ भाजपा ही दे सकती है.
मंडल और कमंडल में एकजुटताः सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जब सवर्ण समाज के गरीब लोगों को 10 फीसद आरक्षण दिया तब राजद ने इसका भी विरोध किया. 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' लेकर देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में आज मंडल और कमंडल पूरी एकजुटता से साथ हैं. हम उन ताकतों से लड़ रहे हैं, जो देश की अखंडता और समाज की एकता पर आघात करते है. राजद खुद अंग्रेजों की 'फूट डालो-राज करो की कुटिल नीति का गुलाम है. इस मंशा को भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी.
