पटना में बारिश ने दिलाई उमस से राहत, मौसम हुआ सुहाना

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:45 PM IST

Rain in patna

पटना में गुरुवार रात को हुई बारिश से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है. करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई इसके बाद हल्की बारिश होने लगी. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का कारण लोकल सिस्टम है.

पटना: राजधानी पटना में गुरुवार रात को हुई बारिश (Rain in Patna) से मौसम सुहावना हो गया है. करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई इसके बाद हल्की बारिश होने लगी. इसके चलते उसम से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार बारिश का कारण लोकल सिस्टम है. उमस और गर्मी के कारण बारिश हुई है.

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं यहां 'दो बिहार' हैं? एक बिहार ऐसा भी है..

पटना के साथ ही जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, गया और बक्सर में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्व आदि स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में सर्वाधिक 98 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र (पटना) के अनुसार मानसून की ट्रफ-लाइन फिरोजपुर, नरनौल, ओराई, सिद्धि, जमेशदपुर, बंगाल के दीघा से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसके प्रभाव से बिहार में अच्छी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. बिहार में 20-21 अगस्त के बाद अच्छी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें- दानापुर दियारा वासियों को राहत, खतरे के निशान से ढाई फीट नीचे बह रही गंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.