कोरोना जांच कराने आया कैदी अस्पताल से फरार, लोगों ने पकड़ा.. फिर पुलिस ने की रॉड से पिटाई

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:36 PM IST

Beur Police

पटना के फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच (Corona Test) कराने आया कैदी (Prisoner) हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया. हालांकि लोगों ने मौके से कैदी को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची बेऊर पुलिस (Beur Police) ने कैदी को गिरफ्तार किया और लोहे की रॉड से पिटाई की. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ पीएचसी अस्पताल (Phulwari Sharif PHC Hospital) में कोरोना जांच कराने आया कैदी अस्पताल से फरार (Prisoner Escapes From Hospital) हो गया. इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं, हाथ में हथकड़ी पहने कैदी को सड़क पर दौड़ते देख लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस को जब कैदी के पकड़े जाने की सूचना मिली, तो पुलिस के जान में जान आयी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कैदी को अपने गिरफ्त में लिया और जमकर पिटाई की.

यह भी पढ़ें - हत्या मामले में फुलवारी जेलर समेत दो कर्मी निलंबित, जेल के अंदर कैदी पर हुआ था हमला

वीडियो में देखा जा सका है कि एक पुलिसकर्मी कैदी को लोहे की रॉड से पिटाई कर रहा है. जिसके बाद कई पुलिसकर्मी पहुंचते हैं और कैदी से पूछताछ के दौरान हाथ से पिटाई करते हैं. बता दें कि पटना के बेऊर पुलिस (Beur Police) फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच कराने के लिए एक आरोपी को लाया था. जहां से वो कैदी हथकड़ी सरकाकर भागने लगा.

पुलिस ने कैदी को पीटा

वहीं, भागते हुए आरोपी को लोगों ने किसी तरह खदेड़कर पकड़ लिया. तब जाकर पुलिस की जान में जान आई. कैदी की पहचान बेऊर के साईं चक भट्टा के रहने वाला राहुल कुमार उर्फ बैंगंवा के रूप किया गया है. जानकारी के अनुसार कैदी को चोरी के मामले में पकड़ा गया था. वहीं, बेऊर पुलिस ने आरोपी की कोरोना जांच कराने के लिए दो सिपाही अजय कुमार और अशोक यादव को साथ भेजा था. इस दौरान आरोपी ने भागने की पूरी कोशिश की. हालांकि, लोगों ने आरोपी के इस प्लान को विफल कर दिया.

यह भी पढ़ें - पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत मामले में पटना हाईकोर्ट ने केस डायरी पेश करने का दिया निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 25, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.