कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासत तेज, बीजेपी-महागठबंधन दोनों भर रहे जीत का दंभ

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:10 PM IST

कुढ़नी उपचुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी

बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे से साफ हो गया कि अब अल्पसंख्यक समाज राजद के विचारधारा से अलग हो रहे. जदयू का भी वोट बैंक खिसक रहा है. इधर, वित्त मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार से आम जनता खुश है. मोकाम की तरह कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी महागठबंधन की जीत होगी.

पटना: बिहार की कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा (By Election In Kurhani Assembly) हो चुकी है. एक बार फिर पक्ष और विपक्ष चुनाव के मैदान में भिड़ने के लिए तैयार हैं. चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. सभी दल चुनाव में जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव (MLC Naval Kishore Yadav) ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज में जो उपचुनाव हुआ और उसका जो परिणाम आया उससे स्पष्ट हो गया कि जनता का सपोर्ट बिहार की महागठबंधन सरकार के साथ नहीं है.

यह भी पढ़ें: AIMIM और BJP का है आपस में गठबंधन पर जीत महागठबंधन की ही होगी- दानिश रिजवान

कुढ़नी उपचुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी

"अल्पसंख्यक समाज हो रहा राजद से अगल": उन्होंने आगे कहा कि गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि अल्पसंख्यक वोट को लेकर राष्ट्रीय जनता दल को गुमान था, वह भी पूरी तरह से टूट गया है. अब अल्पसंख्यक समाज राजद के विचारधारा से अलग हो रहे है. जदयू का आधार वोट भी खिसककर बीजेपी के साथ आ गया है. मोकामा में क्या हुआ, किसका वोट बढ़ा, ये भी देखने की बात है. बीजेपी पहली बार वहां चुनाव लड़ी थी. ऐसे में गलती हो गई है, लेकिन कुढ़नी में हमलोग उपचुनाव जीतेंगे. चुनाव को लेकर पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.

वित्त मंत्री का दावा 'महागठबंधन से जनता खुश': इधर, बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी (Finance Minister Vijay Choudhary) ने दावा किया बिहार में जो नया महागठबंधन बना है, उससे आम जनता काफी खुश हैं. उपचुनाव का जो परिणाम आया है उसको देखने से स्पष्ट है कि जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से साथ दिया है. जहां तक जीत की बात है तो मोकामा में हमारी भारी जीत हुई है. गोपालगंज में बीजेपी की जीत मैनिपुलेटेड जीत है. किसी तीसरे को बीजेपी ने वहां चुनाव में खड़ा कर दिया. उसके जरिए वोट काटने का काम किया गया, फिर भी जीत की मार्जिन कितना कम रहा है.

उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी महागठबंधन की जीत होगी. बिहार की जनता ने उपचुनाव में यह संदेश दिया है कि वे बिहार की महागठबंधन सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास हो रहा है. जनता भी समझ चुकी है कि किस को वोट देने से बिहार ज्यादा विकास करेगा. यही सोचकर जनता वोट भी दे रही है. बीजेपी कुछ भी करे, लेकिन कुढ़नी में महागठबंधन की जीत होगी.

"बीजेपी चाहे कुछ भी दावा करे, ये बिहार का ऐसा कौन सा व्यक्ति होगा जो चुनाव का विश्लेषण करके सच्चाई समझ नहीं पाएगा. मोकामा की जीत सीधी जीत है, गोपालगंज की जीत मैनिपुलेटेड जीत है. उसमें भी कोई थर्ड-फोर्थ प्लेयर खड़ा करके, एक तरह से साजिश की जीत है. इस नतीजे को सीधे तौर पर भी देखें तो यही है कि जो स्थिति थी वही रह गयी" - विजय चौधरी, वित्त मंत्री

"मोकामा तो गलती से बीजेपी चुनाव हार गयी है. हमलोग कभी वहां चुनाव नहीं लड़े थे. कुढ़नी हमलोग जीतेंगे. बीजेपी का वोट बैंक बढ़ा है, चूंकि नीतीश कुमार दावा करते थे कि हमारे साथ वोट बैंक है, वो आरजेडी के साथ मतदान करने के लिए तैयार नहीं है. मोकमा में भी मतदान का प्रतिशत गिरा है. इसका मतलब नीतीश कुमार का वोट फिसलकर बीजेपी के साथ आ गया है. जबकि अल्पसंख्यक का वोट जो आरजेडी के साथ था, वो अब अलग रास्ता तलाश रहा है" - नवल किशोर यादव, एलएलसी, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.