पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, ओपीडी में तालाबंदी

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 1:05 PM IST

पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल के दूसरे दिन पीएमसीएच के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ताला लगा दिया है. स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन भी पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इमरजेंसी में सेवाएं जारी हैं और डॉक्टर इमरजेंसी में काम कर रहे हैं.

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (Pmch junior doctors strike) की वजह से ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप है. ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ताला (Lock on OPD registration counter of PMCH Patna) लगा है. हड़ताली एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि उन लोगों की स्टाइपेंड राशि बढ़ाकर कम से कम 30 हजार रुपये की जाए. पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल में आने वाले रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:- पटना: लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, लिखित आश्वासन नहीं मिलने तक करेंगे हड़ताल

दूसरे कॉलेजों में मिलते हैं अधिक रुपये : हड़ताल के दूसरे दिन पीएमसीएच की सर्जरी सहित अन्य ओपीडी को बंद करवाने वाले हड़ताली जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर बताते हैं कि प्रदेश में आईजीआईएमएस में इंटर्न को 26 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलता है. वहीं पटना एम्स में 28 हजार स्टाइपेंड मिलता है, जबकि उन लोगों को मात्र 15 हजार के करीब मिलता है. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से अब तक स्टाइपेंड राशि बढ़ाने को लेकर रिव्यू नहीं हुआ है. उन लोगों को दैनिक मजदूर से भी कम मेहनताना दिया जा रहा है.

युवा नेता तेजस्वी यादव से लगाए हैं उम्मीद : उन्होंने कहा कि नई सरकार बनी है. तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता उप मुख्यमंत्री बने हैं, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि युवा स्वास्थ्य मंत्री युवा चिकित्सकों की भावनाओं को समझेंगे और उन लोगों के स्टाइपेंड बढ़ोतरी को लेकर निर्णय लेंगे.हड़ताली जूनियर डॉक्टर बताते हैं कि स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग को लेकर न जाने कितनी बार जूनियर डॉक्टर्स का प्रतिनिधि मंडल विभाग के प्रधान सचिव से लेकर सभी अधिकारियों के पास जाकर निवेदन कर चुका है, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन दिया गया है और स्टाइपेंड राशि अब तक बढ़ी नहीं है.

आईएमए का भी है जूनियर डॉक्टरों को समर्थन : हड़ताली जूनियर डॉक्टर कहते हैं कि इस मामले को लेकर उनलोगों ने अस्पताल के अधीक्षक से भी बात की है और अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि वरीय अधिकारियों से वह बात कराएंगे. सभी इंटर्न डॉक्टर आईएमए और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के भी संपर्क में हैं और सभी का उन्हें समर्थन प्राप्त है. अगर सरकार उन लोगों की मांगें नहीं मानती है तो उन लोगों का प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा और आने वाले दिनों में अस्पताल में सभी प्रकार की सेवाओं को ठप किया जाएगा. गुरुवार को भी अस्पताल में सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं बाधित हैं और पीएमसीएच परिसर में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि जब तक उन लोगों की स्टाइपेंड राशि बढ़ नहीं जाती है अस्पताल में ओपीडी सेवा किसी भी हाल में शुरू नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें:- Bihar Junior Doctors Strike: PMCH में ऑपरेशन नहीं होने से मरीज हलकान, छपरा के एक शख्स की गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.