21 मई को पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, 1500 छात्रों को मिलेगी डिग्री

author img

By

Published : May 14, 2022, 12:14 PM IST

पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (Vice Chancellor Professor Girish Kumar Choudhary) ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिन छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल होना है, उन्हें सूचित भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल फागू चौहान करेंगे.

पटना: इस महीने की 21 मई को पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह (Patna University convocation) होना है. ऐसे में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (Vice Chancellor Professor Girish Kumar Choudhary) की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई. पटना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल फागू चौहान करेंगे. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में 211 गेस्ट फैकेल्टी शिक्षकों के लिए मई में शुरू होगी इंटरव्यू की प्रक्रिया, 1 जुलाई से होगी ज्वाइनिंग

1500 छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री: पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 1500 छात्र छात्राओं को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसमें 312 को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी और 38 विभिन्न विषयों के टॉपर छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है, वह 16 मई 2022 से अपना हॉल टिकट की तीन प्रति पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर 20 मई 2022 को पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर से उठाकर 11:00 बजे सुबह से अपना अकैडमिक कॉस्टयूम 1 हॉल टिकट जमा कर प्राप्त कर पाएंगे.

दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी: पीयू कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि दूसरा हॉल टिकट जमा करके वह अपना कॉशन मनी वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर के विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिन छात्र छात्राओं को इसमें शामिल होना है, उन्हें सूचित भी कर दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.