6 दिन में ही बिहार में 18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना जिला अव्वल

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:49 PM IST

patna tops in vaccination of children

देशभर में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. बिहार में भी 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बच्चों के वैक्सीनेशन पर पूरे बिहार में पटना नंबर वन (patna tops in vaccination of children) पर है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: 15 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए देशभर के साथ ही बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान ( Covid Vaccination Of Children In Bihar) 3 जनवरी से शुरू हुआ. अभी इस अभियान को शुरू हुए 6 दिन ही हुए हैं लेकिन, प्रदेश में टारगेट ग्रुप में 18.27% वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया गया है. बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान काफी तेज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- ब‍िना टीका लगे ही फोन पर आ गया वैक्सीन लेने का मैसेज, किशनगंज में टीकाकरण अभियान पर सवाल

प्रदेश में 83.46 लाख की संख्या में 15 से अधिक और 18 से कम उम्र वाले एज ग्रुप के बच्चे हैं. इनमें शनिवार शाम 5:00 बजे तक 15,24,527 बच्चों को फर्स्ट डोज का टीका लग गया है. बच्चों के वैक्सीनेशन की बात करें तो, प्रदेश में पटना जिला अव्वल बना हुआ है. यहां 15 से 18 एज ग्रुप के बच्चों की संख्या लगभग 4.30 लाख है. शनिवार शाम 4:00 बजे तक 83262 बच्चों का वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया गया है यानी ,कि कुल टारगेट का लगभग 20 फ़ीसदी वैक्सीनेशन पूरा हो गया है.

18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर जेल प्रशासन अलर्टः कैदियों को दिया जाने लगा काढ़ा, गर्म पानी, सैनेटाइजर और लेमन जूस
सरकार ने भी लक्ष्य रखा है कि, जनवरी के अंत तक प्रदेश भर के इस एज ग्रुप के सभी बच्चों को पहले डोज से वैक्सीनेट कर दिया जाए. ऐसे में जिस प्रकार से बच्चों की वैक्सीनेशन की रफ्तार है, वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि, समय से पहले बच्चों का वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कैमूर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर किशोर-किशोरियों में काफी उत्साह

पटना के गुरु नानक देव भवन में केयर इंडिया की टीम द्वारा 24x7 वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने किया था. केयर इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि, पटना जिला प्रदेश भर में वैक्सीनेशन में काफी अच्छा रहा है. बच्चों के वैक्सीनेशन में भी यह साफ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- 17 साल का किशोर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वैक्सीनेशन सेंटर से फरार

वैक्सीनेशन अभियान में बच्चे बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं और यही वजह है कि, अब तक पटना में 83 हजार से अधिक बच्चे वैक्सीनेट हो गए हैं. उन्होंने बताया कि, गुरु नानक देव भवन में सेंटर को ओपन हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं. लेकिन कम समय में ही सेंटर पर 2000 से अधिक 15 से 17 एज ग्रुप का वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया है.

"कुछ बच्चों को वैक्सीन को लेकर डर लग रहा है, इंजेक्शन से डर रहे हैं. लेकिन उनके डर को दूर किया जा रहा है. इसके लिए ट्रेंड मेडिकल स्टाफ है जो बच्चों की पूरी काउंसलिंग करते हैं और बताते हैं कि, वैक्सीन कितना जरूरी है. रफ्तार यही रही तो आने वाले 10 से 15 दिनों में पटना जिले में बच्चों के फर्स्ट डोज का वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया जाएगा."- मॉनसून मोहंती, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज, केयर इंडिया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.