वाल्मीकि नगर जंगल से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 32 मामलों में थी तलाश

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 5:46 PM IST

कुख्यात वांछित नक्सली जयंत राम को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

बिहार स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने कुख्यात वांछित नक्सली जयंत राम को गिरफ्तार किया है. उसकी 32 से अधिक मामलों में तलाश थी और वह 14 वर्षो से फरार था. उसकी गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण के लौकरिया थाना क्षेत्र के ही सुंदरपुर गांव से सटे वाल्मीकि नगर जंगल हुई.

पटना : बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएस की विशेष टीम ने उत्तरी बिहार के कुख्यात वांछित नक्सली जयंत राम (Notorious wanted Naxalite Jayant Ram) उर्फ सुरेंद्र राम उर्फ विकास चंद्रदेव राम को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण के लौकरिया थाना मामले में लौकरिया थाना क्षेत्र के ही सुंदरपुर गांव से सटे वाल्मीकि नगर जंगल (STF arrested naxali Valmiki Nagar forest) से छापेमारी के बाद हुई है.

ये भी पढ़ें :-बिहार में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली और 15 लाख का पिंटू राणा गिरफ्तार, AK-47 और SLR बरामद

14 वर्षो से फरार था नक्सली जयंत राम : आपको बता दें कि नक्सली जयंत राम उत्तरी बिहार के कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन के दस्ते का प्रमुख सक्रिय सदस्य रहा है जो पिछले 14 वर्षो से फरार रहकर नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा. ये वर्ष 2020 में लौकरिया बगहा थाना क्षेत्र में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल था, जिसमें 4 कुख्यात नक्सली मारे गए थे. इसके अलावा नक्सली ने वर्ष 2018 में वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत मालकौली पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह की हत्या कर दी थी. वर्ष 2013 में देवरिया थाना अंतर्गत विष्णु पूर्णिया के विधायक के प्रतिनिधि भोला सिंह की हत्या में भी इस नक्सली का हाथ था.

हत्या समेत कई तरह के मामलें हैं दर्ज : कुख्यात वांछित नक्सली जयंत राम के खिलाफ बिहार के विभिन्न थानों में 32 से ज्यादा आपराधिक के मामले दर्ज हैं. साहिबगंज थाना, पारु, देवरिया सरैया थाना मीनापुर के अलावे कई थानों में आर्म्स एक्ट से लेकर कई तरह के मामले इसके खिलाफ दर्ज हैं. इसकी तलाश एसटीएफ तो काफी दिनों से कर रही थी. अंतत बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने वाल्मीकि नगर जंगल से इसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :-रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.