Republic Day : पटना डीएम ने गांधी मैदान का किया फाइनल निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Updated on: Jan 24, 2023, 12:19 PM IST

Republic Day : पटना डीएम ने गांधी मैदान का किया फाइनल निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Updated on: Jan 24, 2023, 12:19 PM IST
Republic Day 2023 पटना में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह सोमवार की शाम गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की और तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
पटना: संक्रमण काल की समाप्ति के बाद वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस वर्ष लोग गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) के दौरान पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले झंडोत्तोलन के साथ-साथ परेड और झांकियों का भी लुफ्त उठा सकेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सोमवार की शाम गांधी मैदान पहुंचे (Patna DM inspected Gandhi Maidan).
ये भी पढ़ें- Patna News: गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, गांधी मैदान समेत संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती
डीएम ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण: गांधी मैदान पहुंचकर पटना जिलाधिकारी ने वहां चल रही सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने पटना नगर निगम, पटना पुलिस, बिजली विभाग, ट्रैफिक विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक भी की.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी: गणतंत्र दिवस की आखिरी तैयारियों का निरीक्षण करने सोमवार की शाम गांधी मैदान पहुंचे पटना जिलाधिकारी ने वीवीआइपी इलाके में किए गए व्यवस्थाओं के साथ-साथ आम लोगों के लिए बनाए गए दर्शक दीर्घा, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने गांधी मैदान मैं मौजूद अधिकारियों से की गई सभी तैयारियों के बाबत जानकारी भी ली.
डीएम ने की समीक्षा बैठक: पटना एसएसपी ने गांधी मैदान के अंदर के परिसर के साथ-साथ गांधी मैदान के बाहर के सुरक्षा मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी. वहीं पटना नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ मौके पर मौजूद अन्य विभाग के अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की गई सभी तैयारियां की जानकारी पटना जिला अधिकारी को दी है.
"सभी तैयारियां की जानकारी समीक्षा बैठक कर ली जा रही है. प्रतिदिन सुबह परेड का रिहर्सल पटना के गांधी मैदान में जारी है. इस वर्ष संक्रमण काल की समाप्ति के बाद दर्शक दीर्घा बनाया गया है. जिसे आम लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल खत्म हो जाने के बाद खोल दिया गया है, लोग गणतंत्र दिवस समारोह का लुफ्त उठाने हजारों की संख्या में गांधी मैदान पहुंचेंगे. आम लोगों के स्वागत के लिए पटना के गेट नंबर 4, 6, 7 इत्यादि से गांधी मैदान के अंदर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है. जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है और बाकी बचे हुए थोड़े बहुत इंतजाम को जल्द ही पूरा कर मंगलवार की सुबह फाइनल रिहर्सल किया जाएगा."- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, पटना जिलाधिकारी
