Pathaan Movie Review : पटना के सिनेमा हॉल में 'पठान' हाउसफुल, दर्शकों ने कहा- बॉलीवुड इज बैक विद SRK

Pathaan Movie Review : पटना के सिनेमा हॉल में 'पठान' हाउसफुल, दर्शकों ने कहा- बॉलीवुड इज बैक विद SRK
राजधानी पटना में शाहरुख खान की फिल्म पठान (Shah Rukh Khan film Pathaan in Patna) को देखने लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो गई है. पटना के सभी थिएटर पठान के शो से हाउसफुल चल रहे हैं. फिल्म को लेकर राजधानी में फिलहाल कोई विरोध देखने को नहीं मिल रहा है. शाहरुख के एक्शन को देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पटना: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान (Shahrukh Khan film Pathaan) बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐसे में राजधानी पटना की बात करें तो जितने भी सिनेमा हॉल हैं, सभी जगह पहले दिन पठान फिल्म के सभी शोज हाउसफुल हो गए हैं. हालांकि पठान फिल्म को लेकर कुछ संगठनों की ओर से विरोध दर्ज किया जा रहा था, जिसको लेकर पटना के सभी सिनेमाघरों के पास सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. थिएटर के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं लेकिन फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दौरान अभी तक कहीं से भी कोई फिल्म से जुड़ी विवाद की खबर पटना में सामने नहीं आई है.
पटना के सिनेमा हॉल हुए हाउसफुल: रीजेंट सिनेमा हॉल के ऑनर ईशान ने बताया कि अगले 3 दिनों के शोज पूरी तरह से हाउसफुल है. लंबे अरसे के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म आ रही है और इसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के दिन उन्होंने पठान फिल्म के शोज की बुकिंग को ओपन किया और ओपन होते हीं अगले 3 दिनों का टिकट पूरा बिक गया. उन्होंने बताया कि रीजेंट सिनेमा हॉल लगभग 94 वर्षों से पटना में चल रहा है और उन्हें यहां के लोगों का भरपूर सपोर्ट मिलता है. इसलिए वह निश्चित है कि यहां पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं होगा लेकिन फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन को पत्र लिखा गया था. प्रशासन ने सुरक्षा बल को तैनात किया है, हालांकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना होने की संभावना नजर नहीं आ रही है और फिल्म को दर्शकों का पूरा प्यार मिल रहा है.
"अगले 3 दिनों के शोज पूरी तरह से हाउसफुल है. लंबे अरसे के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म आ रही है और इसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 22 जनवरी के दिन उन्होंने पठान फिल्म के शोज की बुकिंग को ओपन किया और ओपन होते हीं अगले 3 दिनों का टिकट पूरा बिक गया. रीजेंट सिनेमा हॉल लगभग 94 वर्षों से पटना में चल रहा है और उन्हें यहां के लोगों का भरपूर सपोर्ट मिलता है. इसलिए मैं निश्चित हूं कि यहां पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं होगा लेकिन फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन को पत्र लिखा गया था."-ईशान, रीजेंट सिनेमा ऑनर
सिनेमा हॉल में नहीं बच रही बैठने की जगह: थिएटर ऑनर का कहना है कि शोज हाउसफुल चल रहे हैं बैठने की जगह नहीं बच रही है. दर्शकों का हॉल से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो बार-बार सीटी बजा रहे हैं तो कभी ताली बजा रहे हैं. इससे लग रहा है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी नजर में यह एक फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो चुकी है क्योंकि सिनेमा हॉल में दर्शकों का रिस्पॉन्स भी जबरदस्त आ रहा है. एक भी दर्शक फिल्म के दौरान बाहर नहीं निकला है और अगले 3 दिनों के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं. इससे अंदाजा लगा लीजिए कि फिल्म कितनी बड़ी हिट हो चुकी है. ईशान ने कहा कि जिन संगठनों को फिल्म के कुछ सीन को लेकर विवाद थे, सेंसर बोर्ड ने उसे हटा दिया है और इन संगठनों ने भी फिल्म को लेकर स्वीकृति दे दी है.
दर्शकों से मिला रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स: शाहरुख की फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं दर्शक पटना में रीजेंट सिनेमा हॉल के बाहर दिन के दूसरे शो की टिकट कटाकर पहला शो खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के प्रशंसकों ने कहा कि लंबे समय के बाद शाहरुख खान की फिल्म आई है और लोगों से रिस्पॉन्स भी बढ़िया सुनने को मिला है. प्रशंसकों ने बताया कि 22 जनवरी को ही उन लोगों ने टिकट बुक करा ली थी और फिल्म के सेकंड शो शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
