पंचायत चुनाव नामांकन का तीसरा चरण : चौथे दिन नौबतपुर एवं विक्रम प्रखंड में कुल 1164 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 2:39 AM IST

नौबतपुर में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का नामांकन

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन नौबतपुर एवं विक्रम प्रखंड में कुल 1164 लोगों ने किया नामांकन दाखिल किया. चौथे दिन समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई.

पटना : बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन राजधानी पटना से सटे नौबतपुर एवं बिक्रम प्रखंड मुख्यालय में पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कुल 1164 लोगों ने अपना नामंकन दाखिल किया. जिसमें सोमवार को नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय में नामंकन के चौथे दिन कुल 678 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

ये भी पढ़ें : Panchayat Elections 2021: जनसंपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी, जनता सुना रहे अपनी समस्या

चौथे दिन नामांकन करनेवालों में मुखिया पद के लिये 48 ,पंचायत समिति सदस्य के लिये 46, सरपंच के लिये 45, ग्राम पंचायत पंच के लिये 149, वार्ड सदस्य के लिये 390 अभ्यर्थी शामिल हैं. चार दिनों से चल रहे नामांकन में सबसे अधिक गहमागहमी सोमवार ही देखने को मिली. हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यापक इंतजाम दिखे.

नौबतपुर प्रखंड में नामांकन को लेकर अब तक कुल 1480 अभ्यर्थी नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुके हैं. अब नामांकन में दो दिन शेष रह गये हैं. सोमवार को ज्यादा भीड़ होने का मुख्य कारण पूर्णिमा को लेकर शुभ दिन होना बताया जाता है, क्योंकि अधिकांश प्रत्याशी शुभ मुहूर्त दिखाकर ही नामांकन कर रहे हैं. वहीं ज्यादा भीड़ भाड़ को देखते हुये शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये सोमवार को स्वयं नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक नामांकन स्थल पर मौजूद रहे. ताकि नामांकन में किसी को कोई असुविधा न हो.

वहीं नामांकन करने वालों में बारा पंचायत से वर्तमान मुखिया प्रकाश चंद्र सेठी उर्फ रूपक शर्मा, चक चेचौल से वर्तमान मुखिया राजकुमार यादव, बड़ी टंगरैला से वर्तमान मुखिया धर्मशीला देवी, देवरा पंचायत से अंजू देवी, जैतीपुर से वर्तमान मुखिया डॉ. सुदर्शन, अजवा से मुखिया पद के लिये उषा सिंह, जमलपुरा पंचायत से वर्तमान मुखिया नीलम देवी, चेसी पंचायत से मुखिया पद के लिये विभा देवी, दरियापुर पंचायत से समिति सदस्य के लिये अरुण कुमार आदि शामिल हैं.

देखें वीडियो

वहीं दूसरी ओर विक्रम प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर चौथे दिन काफी गहमागहमी देखने को मिली. जहां प्रखंड मुख्यालय में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने बन रही थी. वहीं चौथे दिन विक्रम प्रखंड मुख्यालय में कुल 486 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 37, मुखिया पद के लिए 35, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के लिए 273 सरपंच पद के लिए 25 एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 116 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.

इधर चौथे दिन विक्रम प्रखंड मुख्यालय में भी नामांकन को लेकर काफी भीड़ देखी गई. जिसको लेकर विक्रम प्रशासन भी पूरी तरह प्रखंड मुख्यालय में तैनात दिखी और कोई असुविधा ना हो इसको लेकर भी लगातार प्रशासन लोगों को समझाने और बता रही थी. वहीं इस संबंध में बिक्रम प्रखण्ड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन विक्रम प्रखंड मुख्यालय में कुल 486 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

वहीं नौबतपुर प्रखंड के बारा पंचायत से वर्तमान मुखिया प्रकाश चंद्र सेठी उर्फ रूपक शर्मा ने एक बार फिर अपने समर्थकों के साथ अपने पंचायत से मुखिया पद के लिए दोबारा से नामांकन दर्ज करवाया. नामांकन दर्ज करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी पूर्ण विश्वास है कि पंचायत की जनता मुझे जीत दर्ज करवाएगी जो कार्य मैंने 5 साल में किया है वो जनता देख रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव पर आधी आबादी की राय, जानिए क्या सोचती हैं अमडीहा पंचायत की महिलाएं

वहीं नौबतपुर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने कहा कि नामांकन के चौथे दिन प्रखंड मुख्यालय में कुल 678 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. जिसमें सबसे ज्यादा पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 390 ,ग्राम कचहरी पंच 149, ग्राम कचहरी सरपंच 45, मुखिया 48 एवं पंचायत समिति सदस्य 40 रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय में अब तक 1480 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है.

बता दें कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईवीएम और मतपेटी दोनों का प्रयोग किया जा रहा है. 4 पदों के लिए ईवीएम और 2 पदों के लिए मतपेटी का प्रयोग किया जाएगा. मुखिया के 8072, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307, पंचायत समिति सदस्य के 11104, ग्राम कचहरी सरपंच के 8072, पंच के 113307 और जिला परिषद सदस्य के 1160 पद के लिए मतदान होगा. बाढ़ प्रभावित इलाकों में अंतिम चरण में चुनाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.