पिता शहाबुद्दीन की राह पर बेटा ओसामा, पालकी चढ़कर पहुंचे वैष्णो देवी मंदिर

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 8:36 AM IST

osama-shahab

दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे माता वैष्णो देवी दरबार में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

पटनाः पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Former MP Shahabuddin) की राह पर ही उनके बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) चल पड़े हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ओसामा की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसमें वे माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दरबार में नजर आ रहे हैं. वे पालकी पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिले चिराग पासवान, आस्पताल जाकर जाना हिना शहाब का हाल-चाल

वायरल तस्वीर के संबंध में बताया जा रहा है कि ओसामा अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए हैं. यह वहीं की तस्वीर है. मिली जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अपने दोस्त छोटू गिरी, मारकंडे, कुमार बूटी के साथ कटरा में वैष्णो देवी का दर्शन किया. इसके बाद वह दिल्ली लौट आए हैं.

ओसामा के माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद तस्वीर वायरल होते ही लोगों को मोहम्मद शहाबुद्दीन की याद आने लगी है. कहा जाने लगा है कि ओसामा अब पूरी तरह से अपने पिता की राहों पर चल पड़े हैं. वह माता वैष्णो देवी का दर्शन कर एक संदेश देने की कोशिश में हैं.

इसे भी पढ़ें- पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे तेजस्वी-तेजप्रताप

बता दें कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब की तबीयत कई बार खराब हो चुकी है. 10 दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पटना के एक बड़े अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. वहीं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सिवान पहुंचीं हिना शहाब कुछ दिनों के बाद बेटे ओसामा के साथ दिल्ली चली गईं. दावा किया जा रहा है कि इसी दौरान ओसामा ने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी का दर्शन किया है.

बता दें कि ओसामा के पिता पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में वे कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनकी 1 मई को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत के बाद दिल्ली के ही कब्रिस्तान में उन्हें दफन किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.