NIT पटना के अभिषेक को अमेजन ने दिया 1.08 करोड़ का पैकेज, ठुकरा चुके हैं paytm के लाखों का ऑफर

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 8:03 AM IST

one crore

पटना एनआईटी कॉलेज में इस बार एक ही सत्र में दो विद्यार्थी को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिलना बहुत ही बड़ी बात है. पूरे संस्थान के लिए बड़ी खुशी की बात है. ये जानकारी एनआईटी प्लेसमेंट सेल के अधिकारी ने दी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: पटना जिले के इंजीनियरिंग के बड़े संस्थान में शुमार राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी संस्थान पटना (NIT Patna) है. इसके 2018-22 सत्र के छात्र अभिषेक को अमेजन (Abhishek selected by Amazon)की तरफ से 1 करोड़ 8 लाख रुपये का सलाना पैकेज ऑफर किया गया. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट सेल ऑफिसर(Placement Cell Officer In Nit Patna Shailesh Pandey) शैलेश पांडे ने दी. उन्होंने बताया कि संस्थान में संभवतः यह पहला मौका है, जब एक सत्र में दो स्टूडेंट्स को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया गया.

ये भी पढ़ें- शानदार उपलब्धि: पटना NIT की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज

कौन हैं अभिषेक- मूल रूप से जमुई जिले के झाझा निवासी छात्र अभिषेक(Abhishek From Jamui In NIT Patna) के बारे में बताया जाता है कि वो बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी रूचि रखते थे. इसी कारण वो अपने बचपन में ही माता पिता से लैपटॉप, मोबाइल जैसे गैजेट्स खरीदने की जिद्द करते रहते थे. इंजीनियरिंग करने के पहले से ही उन्हें कोडिंग के बारे में जानने की इच्छा रहती थी. जब इंजीनियरिंग में कोडिंग करने की पढ़ाई की तो उन्हें कोडिंग करने में काफी मजा आने लगा.

कोटा में रहकर की इंजीनियरिंग की तैयारी : अभिषेक ने इंजीनियरिंग के लिए 1 साल तक कोटा में रहकर तैयारी की. कड़ी मेहनत का असर ये हुआ कि 2018 में एनआईटी पटना में कंप्यूटर ब्रांच में अभिषेक का दाखिला हो गया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के शुरुआत से ही इसे कोडिंग का बहुत ज्यादा शौक था और इसने कोडिंग की पढ़ाई जतन से की. उनके पिता पेशे से न्यायालय में वकील हैं. अभिषेक की मां हाउस वाइफ हैं.

ठुकरा चुके हैं पेटीएम का ऑफर: अभिषेक की मां और पिता दोनों को अपने बेटे पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटे अभिषेक का चयन अमेजन जैसी बड़ी कंपनी में होना बड़ी बात है. पिछले वर्ष इंटरनशिप के लिए पेटीएम में चयन हुआ था. उसके बाद अभिषेक ने खुद बताया कि पेटीएम के द्वारा भी 16 लाख रुपये सालाना का ऑफर किया गया था. लेकिन मैने वहां ज्वाइन नहीं किया. अगर पेटीएम को ज्वाइन कर लिया होता तो आज इतने बड़े मुकाम को हासिल नहीं कर पाता.

जर्मनी अमेजन में ज्वाइन करेंगे अभिषेक : आपको बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर माह में अमेज़न की तरफ से अभिषेक का कोडिंग टेस्ट लिया गया था. कोरोना महामारी के कारण इस साल मार्च माह में अभिषेक का Interview हुआ. जिसमें अंतिम रूप से सेलेक्ट कर लिया गया. अभिषेक को जॉइनिंग अमेज़न के जर्मनी स्थित ऑफिस में होगी. मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक के बड़े भाई सीए की पढ़ाई करते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 23, 2022, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.