'तेजस्वी ने इजाद की कोरोना की नई दवा, ट्वीट और री-ट्वीट के जरिए भी महामारी से लड़ा जा सकता है'

'तेजस्वी ने इजाद की कोरोना की नई दवा, ट्वीट और री-ट्वीट के जरिए भी महामारी से लड़ा जा सकता है'
जेडीयू नेता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे कोरोना काल में बिहार से गायब रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को नसीहत न दें. सीएम लोगों के लिए समर्पित रहते हैं, उनकी तरह अवैध संपत्ति अर्जित करने में नहीं लगे रहते.
पटना: करीब 2 महीने के लंबे समय के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) दिल्ली से बिहार लौटे हैं. कोरोना काल (Corona Pandemic) में उनकी गैर मौजूदगी को लेकर तो सत्ता पक्ष सवाल उठा ही रहा था, अब वापसी पर भी जेडीयू नेता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने चुटीले अंदाज में तंज कसा है.
ये भी पढ़ें- पापा लालू की सेवा कर 2 महीने बाद पटना लौटे तेजस्वी, कहा- CM नीतीश को कुछ पता ही नहीं है
कोरोना काल में नई दवा का इजाद
जनता दल (यूनाइटेड) के विधान पार्षद और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने 228 ट्वीट और उनके परिवार के लोगों ने कोरोना काल में 1319 ट्वीट और रीट्वीट किये. इन लोगों ने एक नई दवा का इजाद की है कि कोरोना संकट से ट्वीट और री-ट्वीट के माध्यम से भी लड़ा जा सकता है.
"तेजस्वी यादव कोरोना काल में 228 ट्वीट और पूरा लालू परिवार 1319 ट्वीट और री-ट्वीट का गवाह बना. नई दवा का इजाद किया है कि कोरोना संकट में अगर लड़ना है तो ट्वीट और री-ट्वीट के माध्यम से लड़ा जा सकता है"- नीरज कुमार, विधान पार्षद, जेडीयू
सीएम पर सवाल उठाने का हक नहीं
जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर बार-बार सवाल खड़े करने पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जनता ने सब कुछ देखा है कि किस तरह से मुख्यमंत्री और पूरी सरकार कोरोना से निपटने में लगी थी. अब जब संक्रमण कम हो गया है, तब तेजस्वी दिल्ली से पटना आए हैं. उन्हें सवाल पूछने का नैतिक अधिकार नहीं है.
भ्रष्टाचार में आरोपी नसीहत न दें
पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि अनर्गल बयानबाजी से मीडिया में तो सुर्खिया बटोरी जा सकती है, लेकिन जनता के दिल में जगह नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि वैसे भी जिनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार का आरोपी हो, वे नसीहत न दें. उन्हें तो सिर्फ संपत्ति अर्जित करने से मतलब है. बिहार के लोगों के विकास से भला क्या सरोकार होगा.
नीतीश पर तेजस्वी का निशाना
दरअसल, तेजस्वी यादव भले ही कोरोना काल में दिल्ली में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पास रहे हों, लेकिन वो ट्वीट के जरिए लगातार बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे हैं.
वहीं, आज भी जब वो पटना पहुंचे तो मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग जोड़-तोड़ की राजनीति करते हैं, अगर वे लोग बिहार और बिहार की जनता पर ध्यान देते तो शायद ये नौबत नहीं आती.
