मोकामा उपचुनाव जीतते ही नीलम देवी पहुंची राबड़ी आवास, डिप्टी सीएम तेजस्वी से की मुलाकात

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 7:42 PM IST

नीलम देवी

नीलम देवी मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Mokama Assembly By Election) में जीत दर्ज करने के बाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंची. जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद नीलम देवी अपने पूरे दलबल के साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची. और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

पटना : बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार नीलम देवी की जीत हुई है. नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं. जिसके बाद वो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) से मुलाकात करने के लिए पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड (Neelam Devi Reached To Meet Tejashwi Yadav) पहुंची. जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद नीलम देवी अपने पूरे दलबल के साथ गाड़ी से सर्कुलर रोड पहुंची, जिसके बाद वो अंदर चली गई. नीलम देवी के साथ ही सूबे के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह उर्फ कार्तिक मास्टर भी थे. ज्ञात हो कि रविवार को विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में मोकामा में जहां आरजेडी ने जीत दर्ज की है वहीं, गोपालगंज में बीजेपी को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- 2024 के बाद BJP की औकात पता चल जाएगी, बिहार का नया रूप देखने को मिलेगा: उमेश कुशवाहा

नीलम देवी ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात : बता दें कि बिहार उपचुनाव के नतीजे घोषित (Bihar By Election 2022 Results) कर दिए गए हैं. मोकामा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद राजद प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Anant Singh Wife Neelam Devi) ने रविवार को पहले जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर मुलाकात (Neelam Devi Meet CM Nitish Kumar) की. उसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. हालांकि सीएम से मुलाकात के बाद नीलम देवी ने मीडिया से कुछ नहीं कहा और हाथ जोड़ के वहां से निकल गई. लेकिन उनके साथ चल रहे पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने कहा कि सीएम से मुलाकात हुई और उन्होंने आशीर्वाद दिया है. ज्ञात हो कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बीजेपी उम्मीदवार को हरा कर जीत दर्ज की है.

बिहार उपचुनाव के रिजल्ट घोषित : गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव के नतीजे (Bihar By Election Results) घोषित कर दिए गए हैं. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

मतगणना पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुई : प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो (By poll results 2022) गई है. मतगणना पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. मतगणना केंद्र पर रिटर्निंग ऑफिसर जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दे रहे हैं. कुछ देर में आधिकारिक तौर पर जीते हुए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी गई है. जीतने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देना रिटर्निंग ऑफिसर का काम है.

Last Updated :Nov 6, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.